केरल के त्रिशूर में मोटरसाइकिल पेड़ से टकराई, दो युवकों की मौत

केरल के त्रिशूर में मोटरसाइकिल पेड़ से टकराई, दो युवकों की मौत

केरल के त्रिशूर में मोटरसाइकिल पेड़ से टकराई, दो युवकों की मौत
Modified Date: January 16, 2026 / 11:59 am IST
Published Date: January 16, 2026 11:59 am IST

त्रिशूर (केरल), 16 जनवरी (भाषा) केरल के त्रिशूर जिले में अन्नल्लूर इलाके में एक मोटरसाइकिल के पेड़ से टकरा जाने से दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

मृतकों की पहचान एलन और नील के रूप में हुई है। दोनों रिश्तेदार थे, जिनकी उम्र 19 वर्ष थी और वे त्रिशूर जिले के कुट्टीचिरा स्थित कूर्क्कमट्टम के निवासी थे।

पुलिस के अनुसार, बृहस्पतिवार रात करीब साढ़े ग्यारह बजे नील मोटरसाइकिल चला रहा था, जबकि एलन पीछे बैठा था। वे चालाकुड़ी–अष्टमीचिरा मार्ग से गुजर रहे थे।

 ⁠

अन्नल्लूर पंचायत कार्यालय से करीब 200 मीटर दूर मोटरसाइकिल चालक ने कथित तौर पर वाहन से नियंत्रण खो दिया, जिसके बाद मोटरसाइकिल सड़क से फिसलकर किनारे लगे पेड़ से जा टकराई।

हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें चालाकुड़ी के एक सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।

माला पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे।

भाषा मनीषा शोभना

शोभना


लेखक के बारे में