UAE president India visit: 3 घंटे का दौरा, कई बड़े फैसले! भारत-UAE साझेदारी ने रचा नया रिकॉर्ड, 100 अरब डॉलर ट्रेड पार… मुलाकात से पाकिस्तान तक गया कड़ा संदेश

UAE president India visit: 3 घंटे का दौरा, कई बड़े फैसले! भारत-UAE साझेदारी ने रचा नया रिकॉर्ड, 100 अरब डॉलर ट्रेड पार... मुलाकात से पाकिस्तान तक गया कड़ा संदेश

UAE president India visit: 3 घंटे का दौरा, कई बड़े फैसले! भारत-UAE साझेदारी ने रचा नया रिकॉर्ड, 100 अरब डॉलर ट्रेड पार… मुलाकात से पाकिस्तान तक गया कड़ा संदेश

UAE president India visit/Image Source: Narendra Modi

Modified Date: January 19, 2026 / 10:57 pm IST
Published Date: January 19, 2026 10:56 pm IST
HIGHLIGHTS
  • भारत–यूएई रिश्तों को नई मजबूती
  • बिन जायद का तीन घंटे का भारत दौरा
  • हाईलेवल मीटिंग में हुए ऐतिहासिक समझौते

UAE president India visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आमंत्रण पर संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान सोमवार, 19 जनवरी 2026 को भारत की आधिकारिक यात्रा पर पहुंचे। पिछले दस वर्षों में यह उनकी भारत की पांचवीं यात्रा रही, जबकि राष्ट्रपति बनने के बाद यह तीसरी आधिकारिक भारत यात्रा थी। करीब तीन घंटे के इस संक्षिप्त लेकिन अहम दौरे में दोनों देशों के बीच आतंकवाद, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), रक्षा सहयोग, निवेश, ऊर्जा, खाद्य सुरक्षा और कृषि जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर व्यापक चर्चा हुई।

मोदी के बुलावे पर भारत पहुंचे UAE राष्ट्रपति (Sheikh Mohamed bin Zayed India visit)

UAE president India visit: प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद के बीच पहले निजी स्तर पर और फिर प्रतिनिधिमंडल स्तर पर बातचीत हुई। दोनों नेताओं ने भारत–यूएई के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी की समीक्षा करते हुए कहा कि पिछले एक दशक में द्विपक्षीय संबंध लगातार मजबूत हुए हैं। इस दौरान दोनों नेताओं की मौजूदगी में कई अहम समझौतों और दस्तावेजों का आदान-प्रदान भी हुआ। इस यात्रा के दौरान एक प्रमुख परियोजना पर सहमति बनी, जिसके तहत अबू धाबी में भारतीय कला, विरासत और पुरातत्व पर आधारित एक संग्रहालय सहित सांस्कृतिक केंद्र की स्थापना की जाएगी। इसे दोनों देशों के सांस्कृतिक रिश्तों को नई ऊंचाई देने वाला कदम माना जा रहा है।

रक्षा-AI-निवेश पर बनी बड़ी सहमति (India UAE relations)

UAE president India visit: आर्थिक मोर्चे पर भी भारत और यूएई के रिश्ते लगातार मजबूत हो रहे हैं। विदेश मंत्रालय के अनुसार, वित्त वर्ष 2024-25 में दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार 100.06 अरब डॉलर को पार कर गया, जो लगभग 19.6 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि को दर्शाता है। इससे यूएई भारत के प्रमुख व्यापारिक साझेदारों में और मजबूती से शामिल हो गया है। ऊर्जा क्षेत्र में हुए समझौते के तहत यूएई भारत को हर साल 0.5 मिलियन मीट्रिक टन एलएनजी की आपूर्ति करेगा। इसके साथ ही यूएई, भारत का दूसरा सबसे बड़ा एलएनजी आपूर्तिकर्ता बन गया है। वहीं गुजरात के धोलेरा में स्पेशल इन्वेस्टमेंट रीजन के विकास में यूएई की भागीदारी को लेकर भी एक अहम दस्तावेज पर हस्ताक्षर किए गए।

भारत-UAE रिश्तों में नया अध्याय (PM Modi UAE President meeting)

UAE president India visit: खाद्य सुरक्षा और कृषि सहयोग को लेकर भी दोनों देशों के बीच समझौते हुए। खाद्य सुरक्षा और तकनीकी आवश्यकताओं पर हस्ताक्षरित MoU से जहां यूएई में खाद्य सुरक्षा मजबूत होने की उम्मीद है, वहीं भारतीय किसानों को भी इसका सीधा लाभ मिलेगा। रक्षा और तकनीक के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए सैटेलाइट मैन्युफैक्चरिंग क्षमता के विकास से जुड़ा समझौता किया गया। इसके अलावा दोनों देश न्यूक्लियर एनर्जी सेक्टर में साझेदारी और AI को प्राथमिकता वाले क्षेत्र के रूप में आगे बढ़ाने पर भी सहमत हुए हैं। इसके तहत यूएई भारत में डेटा सेंटर में निवेश करेगा और दोनों देश मिलकर एक सुपरकंप्यूटिंग क्लस्टर स्थापित करेंगे। साथ ही ‘डेटा एंबेसी’ की स्थापना की संभावना पर भी विचार किया जा रहा है।

अबू धाबी में बनेगा भारतीय संस्कृति का भव्य केंद्र (India UAE strategic partnership)

UAE president India visit: दोनों देशों ने पश्चिम एशिया और अफ्रीका में निर्यात को बढ़ावा देने के लिए मिलकर काम करने पर सहमति जताई। द्विपक्षीय सहयोग को और मजबूत करने के उद्देश्य से अबू धाबी में ‘हाउस ऑफ इंडिया’ स्थापित किया जाएगा। वैश्विक और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा करते हुए दोनों नेताओं ने पश्चिम एशिया में शांति और सुरक्षा बनाए रखने की प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने सीमा पार आतंकवाद की कड़ी निंदा करते हुए इस बात पर सहमति जताई कि आतंकवाद, उसे फंड करने वालों और उसका समर्थन करने वालों को न्याय के कटघरे में लाया जाना चाहिए। इसे पाकिस्तान के लिए एक सख्त संदेश के तौर पर देखा जा रहा है। कुल मिलाकर, वैश्विक राजनीति में उथल-पुथल के दौर में हुई यह मुलाकात भारत–यूएई रिश्तों को नई दिशा और मजबूती देने वाली साबित हुई है।

यह भी पढ़ें


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।