छात्र की करंट लगने से मौत के मामले का राजनीतिक लाभ के लिए इस्तेमाल कर रही यूडीएफ, भाजपा: शिवनकुट्टी
छात्र की करंट लगने से मौत के मामले का राजनीतिक लाभ के लिए इस्तेमाल कर रही यूडीएफ, भाजपा: शिवनकुट्टी
तिरुवनंतपुरम, 19 जुलाई (भाषा) केरल के सामान्य शिक्षा मंत्री वी. शिवनकुट्टी ने शनिवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) कोल्लम जिले के एक स्कूल में 13 वर्षीय छात्र की करंट लग जाने से हुई मौत के मामले का राजनीतिक लाभ के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं।
‘थेवलक्कारा बॉयज हाई स्कूल’ के छात्र मिथुन की स्कूल परिसर में बिजली के तार की चपेट में आने से बृहस्पतिवार को मौत हो गई थी।
शिवनकुट्टी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नीत यूडीएफ और भाजपा के कार्यकर्ताओं ने इस घटना से ‘‘राजनीतिक लाभ’’ उठाने के लिए लड़के के परिवार से मिलने जा रहे मंत्रियों को काले झंडे दिखाए और उनके वाहनों को रोका।
उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं ने मंत्रियों के वाहनों के सामने अचानक कूदकर विरोध प्रदर्शन किया।
शिवनकुट्टी ने कहा, ‘‘यह सही तरीका नहीं है।’’
उन्होंने पूछा कि क्या काले झंडे दिखाने वाले किसी भी समूह ने शोक संतप्त परिवार को कोई वित्तीय सहायता दी या यह देने का वादा किया।
मंत्री ने कहा कि केरल स्कूल शिक्षक संघ (केएसटीए) ने छात्र के परिवार को 10 लाख रुपये की वित्तीय सहायता देने का वादा किया है, राज्य बिजली बोर्ड (केएसईबी) ने उन्हें पांच लाख रुपये दिए हैं और सामान्य शिक्षा विभाग लगभग 20 लाख रुपये की लागत से उनके लिए एक घर बनाने का इरादा रखता है।
उन्होंने कहा कि सरकार भी उन्हें तीन लाख रुपये उपलब्ध कराएगी।
मंत्री ने यह भी कहा कि वह घटना वाले लड़के के घर नहीं गए थे ताकि उनकी उपस्थिति से किसी भी तरह की समस्या पैदा नहीं हो।
इस संबंध में स्कूल की प्रधानाध्यापिका को शुक्रवार को निलंबित कर दिया गया था।
भाषा यासिर सिम्मी
सिम्मी

Facebook



