जमात-ए-इस्लामी के समर्थन से यूडीएफ का सत्ता में आना केरल के विनाश का कारण बनेगा : माकपा नेता
जमात-ए-इस्लामी के समर्थन से यूडीएफ का सत्ता में आना केरल के विनाश का कारण बनेगा : माकपा नेता
तिरुवनंतपुरम, 10 जनवरी (भाषा) माकपा नेता ए के बालन ने शनिवार को कहा कि अगर कांग्रेस के नेतृत्व वाला यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ), जमात-ए-इस्लामी के समर्थन से अगर केरल की सत्ता में आता है, तो यह ‘राज्य के विनाश’ का कारण बनेगा।
यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बालन ने कहा कि वह इस चेतावनी को बार-बार दोहराते रहेंगे।
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने ‘कुरान’ की एक प्रति भी दिखायी और कहा कि इसमें ‘मुनाफिकों’ के बारे में बात की गई है, जो ‘नकली आस्तिक’ हैं।
उन्होंने कहा, ‘मैं वैसा नहीं हूं। मैं एक आस्तिक और कम्युनिस्ट हूं, जो मजदूरों के प्रति वफादार है।’ उन्होंने कहा कि अगर उन्हें जमात-ए-इस्लामी के बारे में अपनी टिप्पणियों के लिए मानहानि के आरोप में जेल भेजा जाता है, तो सबसे पहले वह कुरान पढ़ना पूरा करेंगे।
भाषा
शुभम दिलीप
दिलीप

Facebook


