सबरीनंदन की गिरफ्तारी को लेकर केरल विधानसभा में यूडीएफ विधायकों ने किया बहिर्गमन

सबरीनंदन की गिरफ्तारी को लेकर केरल विधानसभा में यूडीएफ विधायकों ने किया बहिर्गमन

सबरीनंदन की गिरफ्तारी को लेकर केरल विधानसभा में यूडीएफ विधायकों ने किया बहिर्गमन
Modified Date: November 29, 2022 / 08:34 pm IST
Published Date: July 20, 2022 2:59 pm IST

तिरुवनंतपुरम, 20 जुलाई (भाषा) केरल के मुख्यमंत्री पिनराई के खिलाफ विमान में विरोध प्रदर्शन करने के संबंध में कांग्रेस नेता के.एस. सबरीनंदन को गिरफ्तार किए जाने से नाराज विपक्षी गठबंधन यूडीएफ के विधायक बुधवार को विधानसभा से बहिर्गमन कर गए।

यूडीएफ विधायकों ने विधानसभा में इस मुद्दे को उठाने के प्रयास किया, लेकिन अध्यक्ष ने नियमों का हवाला देते हुए उन्हें कार्य स्थगन प्रस्ताव पेश करने की अनुमति नहीं दी, जिसके बाद वे विरोधस्वरूप सदन से बाहर चले गए।

कांग्रेस विधायक शफी परांबिल ने आरोप लगाया कि पुलिस ने अदालत तक को गुमराह करने का प्रयास किया और विधायक को गिरफ्तार कर उन पर गंभीर आरोप लगाए। परांबिल ने कार्य स्थगन प्रस्ताव का नोटिस देते हुए शून्य काल के दौरान इस मुद्दे पर चर्चा की मांग की।

 ⁠

परांबिल के कार्य स्थगन प्रस्ताव का विरोध करते हुए कानून मंत्री पी. राजीव ने कहा कि मामला इतना गंभीर नहीं है कि सदन में ऐसा प्रस्ताव पेश कर इस पर चर्चा की जाए।

सदन की अध्यक्षता कर रहे उपाध्यक्ष चित्तायम गोपकुमार ने सत्ता पक्ष की दलीलों को स्वीकार कर लिया जबकि कांग्रेस-यूडीएफ की मांग को खारिज कर दिया।

भाषा

जोहेब माधव

माधव


लेखक के बारे में