अब आधार की तरह ही काम करेगा वर्चुअल आईडी
अब आधार की तरह ही काम करेगा वर्चुअल आईडी
नई दिल्ली- मोबाइल सिम लेने, बैंक अकाउंट खुलवाने से लेकर अन्य तमाम सरकारी और गैर-सरकारी सुविधाओं के लिए अब आपको अपने आधार की जरुरत पड़ती है। लेकिन इसके लिए आपके पास एक और सुविधा उपलब्ध हो गयी है। जिसके तहत आप एक वर्चुअल आईडी के जरिए ही अपनी पहचान को सत्यापित करा सकेंगे और आधार कार्ड नंबर देने की भी जरूरत नहीं होगी।
#UIDAI launches Virtual ID facility for #Aadhaarhttps://t.co/huBu8uovHj pic.twitter.com/YayvURfeKW
— Financial Express (@FinancialXpress) April 3, 2018
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने वर्चुअल आईडी का बीटा वर्जन जारी कर दिया है। इसे यूआईडीएआई की वेबसाइट पर आप जनरेट कर सकते हैं। 16 अंकों की यह आईडी जनरेट करने के बाद कहीं भी आधार वेरिफिकेशन के लिए आप इस आईडी को दे सकेंगे।जो एक दिन के लिए मान्य होगी और मोबाइल पर मेसेज के जरिए प्राप्त होगी।और हम जितना चाहे उतनी बार इसे जनरेट कर सकते है। इसे सिर्फ यूजर ही जनरेट कर सकेगा।
web team IBC24

Facebook



