राजस्थान में कोरोना वायरस का ब्रिटेन रूप मौजूद : शर्मा

राजस्थान में कोरोना वायरस का ब्रिटेन रूप मौजूद : शर्मा

  •  
  • Publish Date - May 12, 2021 / 09:33 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:37 PM IST

जयपुर, 12 मई (भाषा) राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण का ब्रिटेन स्वरूप पाया गया है। राज्य के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डा रघु शर्मा ने बुधवार को यह जानकारी दी।

शर्मा ने बताया कि प्रदेश से भेजे गए जिनोम सिक्वेंसिंग के नमूनों की जांच के दौरान यह तथ्य सामने आया है।

उन्होंने कहा, ‘ दो तीन दिन पहले जो रिपोर्ट आई उसमें पता चला कि राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण का ब्रिटेन स्वरूप मौजूद है ।’

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर जिनोम सिक्वेंसिंग का काम अब जयपुर में ही शुरू करने का फैसला किया गया है।

शर्मा ने कहा,’ अब हम हमने फैसला किया है जिनोम सिक्वेंसिंग का काम जयपुर के एसएमएस मेडिकल कॉलेज में शुरू किया जाए। विभाग के अधिकारी इस काम में जुट गए हैं।’

उल्लेखनीय है कि राजस्थान में कोरोना वायरस के 2,05,730 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में इस घातक वायरस से अब तक कुल 5,994 लोगों की जान जा चुकी है।

भाषा पृथ्वी कुंज

रंजन

रंजन