हिप्र : 12 वीं की परीक्षा के दौरान पिता की मौत के बावजूद ऊना की छात्रा ने हासिल किये 97 प्रतिशत अंक

हिप्र : 12 वीं की परीक्षा के दौरान पिता की मौत के बावजूद ऊना की छात्रा ने हासिल किये 97 प्रतिशत अंक

Edited By :  
Modified Date: May 18, 2025 / 10:32 PM IST
,
Published Date: May 18, 2025 10:32 pm IST

ऊना (हिप्र), 18 मई (भाषा) हिमाचल प्रदेश के ऊना में 12वीं कक्षा की छात्रा जब बोर्ड परीक्षा दे रही थी, तभी उनके पिता की बीमारी के कारण मृत्यु हो गई थी।

हालांकि, गम के दौर से गुजरने के बावजूद महक ने असाधारण हिम्मत का परिचय दिया और अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित किया, तथा कुल मिलाकर 97.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।

ऊना जिले के गगरेट स्थित सेंट डी आर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा महक के पिता नसीब कुमार को बीमारी के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन उनकी मार्च में 49 साल की उम्र में मौत हो गई।

महक ने इस दुख के बावजूद पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित रखा।

महक शिक्षकों के परिवार से आती है। उसकी मां गुरदेव कौर कला विषय में टीजीटी शिक्षिका है, चाचा संजीव कुमार एक व्याख्याता हैं, और चाची मीना कुमारी एक स्कूल में प्रधानाध्यापिका हैं। उसका छोटा भाई नौवीं कक्षा में पढ़ता है।

विज्ञान की छात्रा महक अब बीएससी करना चाहती है और अंततः शिक्षिका बनना चाहती है।

भाषा धीरज दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)