जैसलमेर में सड़क हादसे में चाचा भतीजे की मौत

जैसलमेर में सड़क हादसे में चाचा भतीजे की मौत

जैसलमेर में सड़क हादसे में चाचा भतीजे की मौत
Modified Date: May 21, 2025 / 01:40 pm IST
Published Date: May 21, 2025 1:40 pm IST

जयपुर, 21 मई (भाषा) जैसलमेर जिले में सड़क हादसे में दो व्यक्तियों की मौत हो गई जो रिश्ते में चाचा भतीजे थे। पुलिस ने यह जानकारी दी।

इसके अनुसार, यह हादसा लाठी थाना इलाके के सोढाकोर गांव के पास हुआ जब बाइक तथा पिकअप गाड़ी में टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार महताब सिंह (34) की मौके पर ही मौत हो गई वहीं उनके भतीजे लक्ष्मण सिंह (8) ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया।

इस संबंध में पिकअप वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। हालांकि टक्कर के बाद पिकअप वाहन चालक ही घायलों को अस्पताल लेकर आया था।

 ⁠

पुलिस ने पिकअप वाहन को जब्त कर लिया है और हादसे के कारणों की जांच कर रही है।

भाषा स. पृथ्वी

मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में