भांजे की शादी में डीजे के सामने डांस कर रहा था मामा, तभी अचानक हो गया कुछ ऐसा, परिवार में पसर गया मातम, देखें ये वीडियो

भांजे की शादी में डीजे के सामने डांस कर रहा था मामा, Uncle dies of heart attack at Bhanja wedding, Watch Video

भांजे की शादी में डीजे के सामने डांस कर रहा था मामा, तभी अचानक हो गया कुछ ऐसा, परिवार में पसर गया मातम, देखें ये वीडियो

Mama dies of heart attack at Bhanja wedding

Modified Date: April 26, 2024 / 12:26 am IST
Published Date: April 25, 2024 11:43 pm IST

झुंझुनूं : Mama dies of heart attack at Bhanja wedding भांजे की शादी की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गई, जब डीजे में डांस करते वक्त मामा की मौत हो गई। भांजे की शादी में सिर पर मटका रखकर मामा नाच रहा था। इसी दौरान वह अचानक बेहोश होकर जमीन पर गिर गया। इसके बाद तुरंत उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया। इस घटना का वीडियो अब सोशल मिडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Read More : Hindi Sexy Video: डीपनेक ब्लाउज में देसी भाभी ने दिखाई सेक्सी अदाएं, मचला फैंस का दिल, वीडियो हुआ वायरल 

Mama dies of heart attack at Bhanja wedding मिली जानकारी के अनुसार यह मामला झुंझुनू जिले के नवलगढ़ उपखंड के लोछवा की ढाणी का है। कमलेश ढाका परिवार के सदस्यों के साथ 20 अप्रैल को भांजे की शादी में भात भरने के लिए लोछवा की ढाणी गए थे। भात भर दिया था। भात भरने के बाद कमलेश चाक-पूजन के दौरान सिर पर मटकी रखकर मस्ती से नाच रहे थे। इसी दौरान उनको हार्ट अटैक आ गया और कमलेश नीचे गिर गए। इसके बाद तुरंत कमलेश को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

 ⁠

Read More : SarkarOnIBC24: चुनावी लड़ाई..हिंदू Vs ईसाई पर आई! सियासी युद्ध में हुई सत्यनारायण कथा की एंट्री!


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।