अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई कार, 4 लोगों की मौके पर मौत, 7 की हालत गंभीर
अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई कार, 4 लोगों की मौके पर मौत : Uncontrolled car collided with tree, 4 people died on the spot
नागपुर(महाराष्ट्र), तीन जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के नागपुर जिले में एक वाहन पेड़ से टकरा गया और इस घटना में चार महिला श्रमिकों की मौत हो गयी, जबकि सात अन्य घायल हो गये। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
Read more : चरोदा में कांग्रेस की ‘सरकार’, निर्मल कोसरे बने मेयर, बीजेपी के नंदनी जांगड़े को हराया
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना रविवार तड़के हुयी। उन्होंने बताया कि तेज गति से जा रहा वाहन कॉटन मिल के पास अनियंत्रित हो गया और एक पेड़ से जा टकराया। अधिकारी ने बताया कि यह वाहन मोहापा से इसापुर जा रहा था और इसमें नौ श्रमिक सवार थे तथा वे सभी अम्बाडा के थे। अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि वाहन में कोई यांत्रिकी गड़बड़ी आ गई, जिससे यह अनियंत्रित हो गया।
Read more : लखीमपुर खीरी हिंसा: केंद्रीय मंत्री का बेटा बना मुख्य आरोपी, एसआईटी ने दाखिल की 5 हजार पन्नों की चार्जशीट
उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान मनीषा कमलेश सलाम (38), मंजुला प्रेमदास उइके (40), कलाताई गंगाधर परतेती (50) और मंजुला वसंत धुर्वे(50) के रूप में की गयी है। उन्होंने बताया कि घायलों में वाहन चालक और उसका सहायक भी शामिल है। उन्होंने बताया कि घायलों का इलाज सरकारी अस्पताल में चल रहा है।

Facebook



