ओडिशा के बालासोर में उप-जेल से विचाराधीन कैदी फरार
ओडिशा के बालासोर में उप-जेल से विचाराधीन कैदी फरार
बालासोर, 22 अक्टूबर (भाषा) ओडिशा के बालासोर जिले में सोरो उप-जेल से एक विचाराधीन कैदी फरार हो गया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
उप-जेलर बैलोचन दास ने कहा कि झारखंड के धनबाद निवासी दीपक रे (30) नामक व्यक्ति को पुलिस ने 19 अक्टूबर को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया था। उन्होंने बताया कि रे मंगलवार शाम कंबल की मदद से दीवार फांदकर उप-जेल से फरार हो गया।
दास ने बताया कि रात्रि भोजन के बाद जेल कर्मचारियों ने जब हाजिरी ली तो पता चला कि एक कैदी लापता है।
पुलिस ने बताया कि उप-जेलर ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और तलाश अभियान शुरू कर दिया गया है।
इससे पहले दो अक्टूबर को बिहार के दो विचाराधीन कैदी भी ओडिशा के कटक जिले में उच्च सुरक्षा वाली चौद्वार सर्कल जेल से फरार हो गए थे।
भाषा सुरभि शोभना
शोभना

Facebook



