लालू के परिवार के खिलाफ छापों में एक करोड़ रुपये की अघोषित नकदी जब्त : ईडी |

लालू के परिवार के खिलाफ छापों में एक करोड़ रुपये की अघोषित नकदी जब्त : ईडी

लालू के परिवार के खिलाफ छापों में एक करोड़ रुपये की अघोषित नकदी जब्त : ईडी

:   Modified Date:  March 11, 2023 / 06:14 PM IST, Published Date : March 11, 2023/6:14 pm IST

नयी दिल्ली, 11 मार्च (भाषा) प्रवर्तन निदेशालय ने शनिवार को बताया कि भारतीय रेल के ‘नौकरियों के बदले जमीन’ घोटाले से जुड़े धन शोधन के मामले में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद के परिवार के खिलाफ छापों में एक करोड़ रुपये की अघोषित नकदी जब्त की है और अपराध के माध्यम से प्राप्त 600 करोड़ रुपये की संपत्ति का पता चला है।

केन्द्रीय एजेंसी ने कहा कि लालू प्रसाद के परिवार और उनके सहयोगियों के लिए रियल एस्टेट और अन्य क्षेत्रों में किए गए निवेशों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।

ईडी ने शुक्रवार को लालू प्रसाद के पुत्र व बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के दिल्ली स्थित परिसर सहित परिवार के सदस्यों के विभिन्न परिसरों पर छापा मारा।

भाषा अर्पणा पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)