केंद्रीय बजट: सौ बड़े शहरों में जलापूर्ति और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन पर ध्यान देगा केंद्र

केंद्रीय बजट: सौ बड़े शहरों में जलापूर्ति और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन पर ध्यान देगा केंद्र

केंद्रीय बजट: सौ बड़े शहरों में जलापूर्ति और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन पर ध्यान देगा केंद्र
Modified Date: July 23, 2024 / 12:38 pm IST
Published Date: July 23, 2024 12:38 pm IST

नयी दिल्ली, 23 जुलाई (भाषा) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को कहा कि केंद्र सरकार राज्यों और बहुपक्षीय विकास बैंकों के साथ मिलकर बैंक योग्य परियोजनाओं के जरिए 100 बड़े शहरों में जलापूर्ति, जलमल शोधन और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन परियोजनाओं तथा सेवाओं को बढ़ावा देगी।

लोकसभा में बजट प्रस्तुत करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि इन परियोजनाओं में सिंचाई के लिए शोधित जल के इस्तेमाल का भी विचार है।

उन्होंने कहा, ‘‘हम राज्य सरकारों और बहुपक्षीय विकास बैंकों के साथ साझेदारी में बैंक योग्य परियोजनाओं के माध्यम से 100 बड़े शहरों के लिए जलापूर्ति, जलमल शोधन और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन परियोजनाओं और सेवाओं को बढ़ावा देंगे।’’

 ⁠

भाषा वैभव माधव

माधव


लेखक के बारे में