‘हमनें जो ज्ञान दिया है हम उसका पेटेंट नहीं करवाते हैं..’, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री का बड़ा बयान

Statement of Union Health Minister Dr. Mansukh Mandaviya: जनता के स्वास्थ्य को सुनिश्चित करना हमारी जिम्मेदारी है।

  •  
  • Publish Date - January 8, 2024 / 08:59 PM IST,
    Updated On - January 8, 2024 / 08:59 PM IST

Statement of Union Health Minister Dr. Mansukh Mandaviya

Union Health Minister Dr. Mansukh Mandaviya: दिल्ली। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने आज लेडी हार्डिंग कृपलानी अस्पताल, न्यू हॉस्टल ब्लॉक, अटल बिहारी वाजपेयी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल रिसर्च (एबीवीआईएमएस) और डॉ. आरएमएल अस्पताल, स्पोर्ट्स इंज्यूरी सेंटर, वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज (वीएमएमसी) और सफदरजंग अस्पताल और अकादमिक ब्लॉक और न्यू हॉस्टल ब्लॉक, राजकुमारी अमृत कौर कॉलेज ऑफ नर्सिंग में दुर्घटना एवं आपातकालीन ब्लॉक का उद्घाटन किया। इस दौरान उनका बड़ा बयान सामने आया है।

Read more: Raipur Crime News: रायपुर के इस इलाके में हुआ बलवा, 30-35 हथियारबंद बदमाशों ने मचाया आतंक… 

Union Health Minister Dr. Mansukh Mandaviya: उन्होंने कहा कि देश की 140 करोड़ की जनता के स्वास्थ्य को सुनिश्चित करना हमारी जिम्मेदारी है। स्वास्थ्य हमारे लिए केवल देश के परिपेक्ष्य का हिस्सा नहीं है। विश्व हमारा परिवार है, ये हमारा संस्कार है। हमनें जो ज्ञान दिया है हम उसका पेटेंट नहीं करवाते हैं। मंत्री ने आगे कहा कि हमने दुनिया की सेवा की है। कोरोना काल के दौरान हमारे पास अवसर था। हमारे यहां सस्ती दवाईयां होती हैं क्योंकि हमारे पास 15,000 से अधिक फार्मा कंपनियां हैं।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें