बीजेपी बूथ अध्यक्ष सम्मेलन में शामिल हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कहा- बीजेपी ही बूथ कार्यकर्ता को बनाती है राष्ट्रीय अध्यक्ष
Union Home Minister Amit Shah attended BJP booth president convention
जबलपुरः मध्यप्रदेश के जबलपुर में बीजेपी बूथ अध्यक्ष सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, सीएम शिवराज सिंह, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव भी शामिल हुए। इस मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मुझे भी 80 के दशक में बूथ अध्यक्ष के रूप में पहली जिम्मेदारी मिली थी। बाकी दलों में आगे बढ़ने राजघराने में जन्म लेना पड़ता है। सिर्फ बीजेपी ही बूथ अध्यक्ष को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाती है।
इस मौके पर सीएम ने कहा कि हम प्रदेश में सत्ता और संगठन के समन्वय के नए उदाहरण पेश करेंगे। उन्होने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता शासकीय योजनाओं की मॉनिटरिंग करेंगे। इस मौके पर संगठन महामंत्री सुहास भगत, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और बड़ी संख्या पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिल रहे।

Facebook



