यूपी चुनाव के लिए कांग्रेस ने कसी कमर, 29 सितंबर को मेरठ में प्रियंका भरेगी हुंकार, ‘संकल्प यात्रा’ की भी होगी शुरुआत
Congress gears up for UP elections, Priyanka will fill up in Meerut on September 29
मेरठ, 18 सितंबर (भाषा) कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा 29 सितंबर को मेरठ में विशाल जनसभा के साथ उत्तर प्रदेश में अगामाी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के तहत निकाली जाने वाली ‘संकल्प यात्राओं’ की शुरुआत करेंगी। यह जानकारी पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी ने शनिवार को दी।
read more : पहली बार अंतरिक्ष में होगी फिल्म की शुटिंग, जानिए कौन-कौन से कलाकार करेंगे काम
प्रस्तावित जनसभा की तैयारियों को लेकर शनिवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव सह प्रभारी धीरज गुर्जर ने शनिवार को शर्मा मेमोरियल हाल में समीक्षा बैठक की जिसमें आसपास के 12 जिलों के पार्टी जिलाध्यक्ष शामिल हुए। इनके अलावा उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष व पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी पंकज मलिक,महासचिव विदित चौधरी व संजीव शर्मा, प्रदेश सचिव व जिला प्रभारी अजीत द्दोला भी बैठक में उपस्थित रहे।
बैठक को संबोधित करते हुए धीरज गुर्जर ने कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश में कांग्रेस, प्रियंका गांधी जी के नेतृत्व में पूरी ऊर्जा के साथ चुनाव मैदान में उतर चुकी है। शीघ्र ही कांग्रेस 18 हजार किलोमीटर की यात्रा उत्तर प्रदेश में शुरू करने जा रही हैं। यह विशाल रैली उसी यात्रा की शुरुआत है।’’

Facebook



