अनलॉक को लेकर केंद्रीय गृहमंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी, बाजारों में भीड़ बढ़ने पर दी ये चेतावनी…देखें

अनलॉक को लेकर केंद्रीय गृहमंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी, बाजारों में भीड़ बढ़ने पर दी ये चेतावनी...देखें

अनलॉक को लेकर केंद्रीय गृहमंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी, बाजारों में भीड़ बढ़ने पर दी ये चेतावनी…देखें
Modified Date: November 29, 2022 / 08:26 pm IST
Published Date: June 19, 2021 8:36 am IST

नई दिल्ली। इस समय ज्यादातर राज्यों में अनलॉक (Unlock) की प्रक्रिया शुरू हो गई है, ऐसे में दोबारा केस बढ़ने का खतरा भी बना हुआ है, इसी बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को एडवाइजरी जारी की है, इसमें कोरोना से जुड़ी गाइडलाइंस के सख्ती से पालन करने की बात कही गई है।

गृह मंत्रालय के सेक्रेटरी अजय भल्ला ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के चीफ सेक्रेटरी को लेटर लिखकर निर्देश दिया है कि लॉकडाउन खोलते समय कोविड अनुकूल व्यवहार, टेस्टिंग-ट्रैकिंग-इलाज और टीकाकरण के लिए रणनीति अपनाना बहुत जरूरी है। ऐसे में राज्य और केंद्र शासित प्रदेश टीकाकरण की गति तेज करें, महामारी की दूसरी लहर के दौरान कई राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में संक्रमण के मामले बढ़े हैं, इस बीच कई राज्यों ने संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए प्रतिबंध भी लगाए।

ये भी पढ़ें: COVID-19 3rd Wave: आने वाले 6 से 8 हफ्तों में आ सकती है कोरोना की त…

 ⁠

होम सेक्रेटरी ने कहा,‘संक्रमण के मामलों में कमी को देखते हुए कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने प्रतिबंधों में राहत देना शुरू किया है, ऐसे में मैं यह कहना चाहूंगा कि लॉकडाउन खोलने की प्रक्रिया सावधानीपूर्वक व्यवस्थित और जमीनी स्थिति के आकलन के आधार पर हो।’ होम सेक्रेटरी ने आपत्ति जताई कि कुछ राज्यों में पाबंदियों में ढील देने से बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किए बगैर लोगों की भीड़ जमा हो रही है, इसे रोकना जरूरी है, कोरोना संक्रमण की श्रृंखला तोड़ने के लिए कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण अहम है, राज्य और केंद्र शासित प्रदेश वैक्सीनेशन की गति तेज करें।

ये भी पढ़ें: जर्जर घर में अवैध संबंध बना रहे थे युवक-युवती, छत टूटने से प्रेमी क…

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना के नए 60,753 केस पाए गए, जबकि 1,647 मरीजों की वायरस की वजह से मौत हो गई, वहीं 97,743 लोग इस दौरान कोरोना से रिकवर हुए। बता दें कि भारत में इस वक्त कोरोना के 7,60,019 एक्टिव केस हैं। देश में 27,23,88,783 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com