केंद्रीय मंत्री किशन रेड्डी ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री की ‘हिंदू विरोधी टिप्पणियों’ की निंदा की

केंद्रीय मंत्री किशन रेड्डी ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री की ‘हिंदू विरोधी टिप्पणियों’ की निंदा की

केंद्रीय मंत्री किशन रेड्डी ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री की ‘हिंदू विरोधी टिप्पणियों’ की निंदा की
Modified Date: December 3, 2025 / 12:52 am IST
Published Date: December 3, 2025 12:52 am IST

हैदराबाद, दो दिसंबर (भाषा) केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी, बंडी संजय कुमार और अन्य भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) नेताओं ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी की कथित हिंदू विरोधी टिप्पणियों की मंगलवार को निंदा की और राज्य में हिंदू एकता का आह्वान किया।

भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष एन रामचंदर राव ने रेवंत रेड्डी की टिप्पणियों के खिलाफ तीन दिसंबर को पूरे तेलंगाना में प्रदर्शन का आह्वान किया।

किशन रेड्डी ने एक बयान में कहा कि मुख्यमंत्री ने हाल ही में जुबली हिल्स उपचुनाव के लिए प्रचार करते समय कहा था कि ‘‘कांग्रेस का मतलब मुसलमान है और मुसलमान का मतलब कांग्रेस है।’’

 ⁠

केंद्रीय कोयला मंत्री किशन रेड्डी ने कहा, ‘‘तेलंगाना में हिंदुओं के एकजुट होने का समय आ गया है। रेवंत रेड्डी और कांग्रेस पार्टी को हिंदुओं की ताकत दिखाने का समय आ गया है।’’

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री बंडी संजय कुमार ने कहा कि भाजपा ने जुबली हिल्स उपचुनाव के दौरान सचेत किया था कि अगर कांग्रेस या बीआरएस (भारत राष्ट्र समिति) चुनाव जीतती है, तो हिंदू अपना आत्मसम्मान खो देंगे।

उन्होंने कहा कि रेवंत रेड्डी की टिप्पणी के बाद भाजपा की चेतावनी सही साबित हुई।

भाषा सिम्मी पारुल

पारुल


लेखक के बारे में