केंद्रीय मंत्री मुरुगन ने प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों पर पुस्तक का विमोचन किया

केंद्रीय मंत्री मुरुगन ने प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों पर पुस्तक का विमोचन किया

केंद्रीय मंत्री मुरुगन ने प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों पर पुस्तक का विमोचन किया
Modified Date: September 20, 2025 / 09:42 pm IST
Published Date: September 20, 2025 9:42 pm IST

नयी दिल्ली, 20 सितंबर (भाषा) केंद्रीय मंत्री एल. मुरुगन ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 25 साल के सार्वजनिक कार्यकाल में अपनाई गई आर्थिक नीतियों पर एक पुस्तक का विमोचन किया।

“मोदीनॉमिक्स: द जर्नी ऑफ इन्क्लूसिव ग्रोथ” नामक पुस्तक स्कॉच ग्रुप के अध्यक्ष समीर कोचर द्वारा लिखी गई है।

सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री मुरुगन ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी के 25 साल के कार्यकाल को समेटने वाली ऐसी कृति लिखना निश्चित रूप से एक कठिन कार्य रहा होगा, क्योंकि इसमें गुजरात में और उसके बाद प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केंद्र में शुरू की गई प्रत्येक नागरिक-उन्मुखी योजना को शामिल किया गया है।”

 ⁠

उन्होंने कहा, “यह वास्तव में उपयुक्त है कि मोदीनॉमिक्स ऐसे समय में जारी किया जा रहा है जब हम सभी देश में सेवा पखवाड़ा मना रहे हैं।”

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि पुस्तक में दृष्टि और परिणामों – वित्तीय समावेशन, कल्याणकारी वितरण, बुनियादी ढांचे और डिजिटल सशक्तीकरण – दोनों की पड़ताल की गई है, जिन्होंने भारत के परिवर्तन को आकार दिया है।

भाषा

प्रशांत माधव

माधव


लेखक के बारे में