बजट पर केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने दी प्रतिक्रिया, कहा- भारत को पांच हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने में मदद मिलेगी

बजट पर केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने दी प्रतिक्रिया, Union Minister Rajnath Singh reacted on the budget

  •  
  • Publish Date - February 1, 2023 / 02:01 PM IST,
    Updated On - February 1, 2023 / 04:37 PM IST

नई दिल्ली : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 का केंद्रीय बजट किसानों, महिलाओं, हाशिए पर पड़े वर्गों एवं मध्यम वर्ग को सहायता प्रदान करने की प्राथमिकता के साथ विकास एवं कल्याण पर केंद्रित है। इसके साथ ही रक्षामंत्री सिंह ने कहा कि बजट के प्रस्तावों से देश को कुछ वर्षों के भीतर ही पांच ट्रिलियन (पांच हजार अरब) डॉलर की अर्थव्यवस्था और विश्व की ‘शीर्ष तीन’ अर्थव्यवस्थाओं में से एक बनने के लक्ष्य को पूरा करने में मदद मिलेगी।

Read More : बजट को लेकर इन भाजपा नेताओं ने दी अपनी प्रतिक्रिया, बोले ‘बुलेट ट्रेन की तरह देश में विकास दौड़ेगा’

रक्षा मंत्री ने कहा कि बजट विकास और कल्याणकारी नीतियों के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है और यह छोटे व्यवसायियों, किसानों और पेशेवरों सहित समाज के सभी वर्गों को समान रूप से फायदा पहुंचाएगा। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण द्वारा 2023-24 के लिए प्रस्तुत केंद्रीय बजट विकास और कल्याण पर केंद्रित है एवं इसमें किसानों, महिलाओं, वंचित वर्गों और मध्यम वर्ग को सहायता प्रदान करने को प्राथमिकता दी गई है।’’

Read More : Kejriwal on the Budget: केजरीवाल ने कहा “राहत नहीं बल्कि उल्टे महंगाई बढ़ेगी इस बजट से, दिल्ली वालों के साथ हुआ अन्याय”

सिंह ने कहा कि कृषि, आवास, स्वास्थ्य और विनिर्माण क्षेत्रों में खर्च बढ़ाने के साथ ही बुनियादी ढांचा संबंधी परियोजनाओं में निवेश से नौकरियों के अवसर सृजित होंगे एवं हर किसी को अधिक अवसर मिलेंगे और आर्थिक विकास को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी। सिंह ने कहा कि बजट प्रस्तावों से आर्थिक विकास को और गति मिलेगी। उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘आयकर छूट की सीमा बढ़ाकर सात लाख रुपये करने और कई अन्य कर संबंधी सुधारों से वेतनभोगी व्यक्तियों और सेवानिवृत्त लोगों सहित मध्यम वर्ग को बड़ी राहत मिलेगी। मैं इस जनहितैषी निर्णय लेने के लिए वित्त मंत्री को बधाई देता हूं और प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद देता हूं।’

Read More : सोने की कीमत सिर्फ 112 रुपए प्रति दस ग्राम, यह बिल देखकर हो जाएंगे हैरान, जानें पूरा माजरा

उन्होंने कहा, ‘‘केंद्रीय बजट से देश में सकारात्मक बदलाव आने की उम्मीद है जो हमें कुछ वर्षों के भीतर पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था और ‘शीर्ष तीन’ अर्थव्यवस्थाओं में से एक बनने के लक्ष्य को प्राप्त करने में मदद देगा।’’