अनियंत्रित कार आगे चल रही ट्रैक्टर ट्रॉली में घुसी, तीन की मौत, छह अन्य घायल
अनियंत्रित कार आगे चल रही ट्रैक्टर ट्रॉली में घुसी, तीन की मौत, छह अन्य घायल
जैसलमेर, 13 सितम्बर (भाषा)। राजस्थान के जैसलमेर के सांगड थाना क्षेत्र में रविवार की सुबह एक अनियंत्रित कार आगे चल रही ट्रेक्टर ट्रॉली में जा घुसी जिससे ट्रॉली चालक और कार में सवार दो लोगों सहित तीन व्यक्तियों की मौत हो गई जबकि छह अन्य लोग घायल हो गये।
ये भी पढ़ें- गड्ढा खोदते समय मजदूर को मिले प्राचीन काल के सिक्के, पुलिस ने देखा…
पुलिस जांच अधिकारी और सहायक पुलिस उपनिरीक्षक बांक सिंह ने बताया कि अहमदाबाद से रामदेवरा जा रही एक अनियंत्रित कार देवीकोट गांव के पास आगे चल रही ट्रैक्टर ट्रॉली में जा घुसी जिससे बाडमेर निवासी ट्रेक्टर चालक देवाराम और कार सवार अहमदाबाद निवासी जिगर भाई पटेल और रमेश भाई की मौत हो गई जबकि हादसे में छह अन्य लोग घायल हो गये।
ये भी पढ़ें- दिन-दहाड़े युवक का अपहरण, शहर के बीचों-बीच हुई वारदात से मचा हड़कंप
पुलिस उपनिरीक्षक बांक सिंह ने बताया कि सभी घायलों को राजकीय चिकित्सालय में उपचार के लिये भर्ती करवाया गया है। उन्होंने बताया कि मृतकों में से दौ की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि एक अन्य ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया है।

Facebook



