यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को सपा की पल्लवी पटेल ने हराया, 6832 वोटों से किया पराजित
यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को सपा की पल्लवी पटेल ने हराया, 6832 वोटों से किया पराजित
UP Assembly Election 2022 Results: नई दिल्ली: यूपी डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता केशव प्रसाद मौर्य चुनाव हार गए हैं। सिराथू विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार पल्लवी पटेल ने डिप्टी सीएम केशव मौर्य को 6832 वोटों के अंतर से पराजित कर दिया है।
मौर्य ने अपनी हार स्वीकर करते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं व क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त किया है।
पढ़ें- दूसरी मंजिल में सो रही पत्नी और बेटी की डकैतों ने की हत्या.. पलंग के नीचे छिपकर नाती ने बचाई जान
विधानसभा चुनाव में भले ही बीजेपी को शानदार जीत मिली है लेकिन यूपी के डिप्टी चीफ मिनिस्टर केशव प्रसाद मौर्य को हार का सामना करना पड़ा है. उन्हें पल्लवी पटेल ने 6832 मतों से हरा दिया है।
पढ़ें- पंजाब में ‘झाड़ू’ ने किया सबका सफाया, हार के बाद उठने वाले विद्रोही स्वर से कैसे निपटेगी कांग्रेस?
समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी पल्लवी पटेल एनडीए में बीजेपी की सहयोगी पार्टी अपना दल की नेता अनुप्रिया पटेल की छोटी बहन हैं। अनुप्रिया पटेल केंद्रीय मंत्री हैं।
पढ़ें- Priyanka Gandhi की Leadership को जनता ने नकारा, अब तो पंजाब भी फिसल गया कांग्रेस के पंजे से

Facebook



