उर्फी ने मचाया तहलका.. बदन में सिर्फ पहनीं जंजीरें-लगाए ताले, बिना टॉप के बेधड़क सड़कों पर घूमती रहीं

उर्फी ने मचाया तहलका.. बदन में सिर्फ पहनीं जंजीरें-लगाए ताले, बिना टॉप के बेधड़क सड़कों पर घूमती रहीं

उर्फी ने मचाया तहलका.. बदन में सिर्फ पहनीं जंजीरें-लगाए ताले, बिना टॉप के बेधड़क सड़कों पर घूमती रहीं
Modified Date: December 4, 2022 / 09:08 am IST
Published Date: December 4, 2022 9:08 am IST

मुंबई। उर्फी जावेद ने इस बार बोल्डनेस की हदें पार कर दीं.. एक्ट्रेस ने इस बार ना ब्रालेट पहनी है और ना ही क्रॉप टॉप। आपको हैरानी होगी कि एक्ट्रेस ने इस बार टॉप की जगह सिर्फ गले में कई सारी जंजीरें पहनी हैं। सबसे इंटरेस्टिंग बात ये है कि उर्फी ने गले में जो जंजीरें पहनीं हैं, उसमें ताले भी लगाए हैं।

पढ़ें- दूसरी मंजिल में सो रही पत्नी और बेटी की डकैतों ने की हत्या.. पलंग के नीचे छिपकर नाती ने बचाई जान

 ⁠

टॉप की जगह गले में ताले और जंजीरें पहनकर उर्फी ने उसे बिकिनी बॉटम के साथ टीम अप किया है, जिसमें नेट का जालीदार स्कर्ट अटैच्ड है।

पढ़ें- रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी.. अब ट्रेनों में फिर से मिलेंगे चादर, कंबल… सुविधा फिर से शुरू

उर्फी ने अपने अतरंगी आउटफिट के साथ न्यूड पिंकिश टोन की लिपस्टिक लगाई है। पिंक आईशैडो और आईलाइनर के साथ एक्ट्रेस ने अपने लुक को कंप्लीट किया है। बालों में उर्फी ने हाई पोनीटेल बनाई हुई है। उर्फी ने अपनी चोटी में भी जंजीर लगाकर उसे डेकोरेट किया है। व्हाइट हाई हील्स पहनकर उर्फी ने अपने लुक को ग्लैम टच दिया है।

पढ़ें- ‘बिकिनी बाला’ का भी नहीं चला जादू.. हस्तिनापुर को कराना चाहती थी द्रौपदी के शाप से मुक्त.. करारी हार.. 3 अंकों में मिले वोट 

उर्फी जावेद का ये लुक देखकर तो यही कहेंगे की टॉप की जगह गले में जंजीरे-ताले पहनकर एक्ट्रेस ने फैशन वर्ल्ड में एक नया ही ट्रेंड सेट कर दिया है। जब बात स्टाइल और बोल्ड फैशन की आती है तो उर्फी का इस मामले में कोई जवाब ही नहीं है।

पढ़ें- शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने जनादेश किया स्वीकार, ‘आप’ पार्टी को दी बधाई

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Urrfii (@urf7i)


लेखक के बारे में