UP Police Constable Exam 2024: यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल की भर्ती परीक्षा आज, कुल 2,74,944 अभ्यार्थी परीक्षा में होंगे शामिल

UP Police Constable Exam 2024: यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल की भर्ती परीक्षा आज, कुल 2,74,944 अभ्यार्थी परीक्षा में होंगे शामिल

  •  
  • Publish Date - February 17, 2024 / 10:56 AM IST,
    Updated On - February 17, 2024 / 01:02 PM IST

UP Police Bharti Exam 2024

लखनऊ।UP Police Constable Exam 2024: यूपी सिपाही भर्ती की परीक्षा आज से शुरू हो गई है। 17 और 18 फ़रवरी तक होने वाली इस परीक्षा के लिए लखनऊ के 113 परीक्षा केन्द्रों बनाए गए हैं। परीक्षा 2 पाली में तैयार की गई है। जिसमें पहली पाली में 10:00 बजे  से 12:00 बजे तक प्रवेश दिया जाएगा तो वहीं दूसरी पाली की परीक्षा में दोपहर 03:00 बजे से 05:00 तक ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश दी जाएगी। वहीं इसके सााथ ही कैंडिडेट पहली पाली की परीक्षा के लिए 8:00 बजे से 09: 30 बजे तक प्रवेश दिया जाएगा और दूसरी पाली की परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों को 01 बजे से 02: 30 बजे तक प्रवेश करेंगे।

Read More: Damoh News: जिला अस्पताल का एक और मामला आया सामने, प्रसूता के परिजनों और वार्ड बॉय के बीच झड़प, जानें क्या है मामला 

बता दें कि पुलिस कांस्टेबल की इस भर्ती परीक्षा के लिए लखनऊ में 113 परीक्षा केन्द्रों पर कुल 2,74,944 अभ्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे। वहीं इस परीक्षा केन्द्र कुल 29 थाना क्षेत्रों में स्थित हैं। जिसके लिए सुरक्षा व्यवस्था हेतु प्रत्येक केन्द्र पर सहायक पुलिस आयुक्त/निरीक्षक/उ0नि0 स्तर के अधिकारी केन्द्र पर्यवेक्षक तथा 40 सेक्टर मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं। इसके साथ ही प्रत्येक केन्द्र पर एक-एक स्टैटिक मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं। जहां प्रत्येक थाने के प्रभारी निरीक्षक फ्लाइंग स्क्वाड के रूप में कार्य करेंगे। सुरक्षा के लिहाज से रेलवे स्टेशन व बस स्टैण्ड पर 05 कम्पनी पीएसी तथा 05 कम्पनी पैरा मिलिट्री लगाई गई है।

Read More: Geert Wilders Statement: ‘आजादी पसंद करने वाले लोगों को नूपुर शर्मा का समर्थन करना चाहिए’ इस्‍लाम व‍िरोधी गीर्ट विल्‍डर्स की जमकर तारीफ

UP Police Constable Exam 2024: वहीं बड़ी संख्या में अलग- अलग राज्यों एवं प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आ रहे अभ्यार्थियों के ठहरने के लिए ईको गार्डन थानाक्षेत्र आलमबाग को चिन्हित किया गया है। साथ ही रेलवे स्टेशन पर भारी संख्या में अभ्यार्थियों की भीड़ आने पर 17.02.2024 को दोपहर 02 बजे के बाद से स्टेशन के बाहर पार्किंग एरिया में चार पहिया वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा। परीक्षा केंद्र के अलावा पूरे लखनऊ शहर में सुचारु व्यवस्था बनाए रखने के लिए चार एसीपी, 104 इंस्पेक्टर 152 सब इंस्पेक्टर, 100 हेड कांस्टेबल,270 कॉन्स्टेबल, 220 महिला कॉन्स्टेबल को तैनात किया गया है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp