UPI New Rules from 15 September : UPI इस्तेमाल करने वालों के लिए 15 सितम्बर से बदल जायेंगे ये नियम,, जानें हर यूज़र पर कैसा होगा इसका असर?

The rules for UPI users will change from September 15; know how it will impact every user.

UPI New Rules from 15 September : UPI इस्तेमाल करने वालों के लिए 15 सितम्बर से बदल जायेंगे ये नियम,, जानें हर यूज़र पर कैसा होगा इसका असर?

UPI New Rules from 15 September

Modified Date: September 10, 2025 / 02:22 pm IST
Published Date: September 10, 2025 2:17 pm IST

UPI New Rules from 15 September : यूपीआई यानी यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) का इस्तेमाल करने वालों के लिए बड़ी खबर है। अगर आप भी Phonepe, Paytm या Gpay जैसे ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं, तो यहां पर जान लीजिए कि क्या बदलाव हुआ है। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने बड़े लेनदेन की सीमा को बढ़ा दी है। ये नियम 15 सितम्बर 2025 से लागू होंगे। इन नए नियमों के मुताबिक, अब कुछ खास पेमेंट्स के लिए उपभोक्ता 24 घंटे में 10 लाख रुपये तक का ट्रांजैक्शन कर सकेंगे। UPI के हर यूजर पर इसका असर हो सकता है, क्या हैं यह नए नियम? तो आईये आपको बताते हैं इनके बारे में..

UPI New Rules from 15 September

आजकल पेमेंट करने का सिस्टम बिल्कुल बदल चुका है। हर दुकान पर आपको UPI क्यूआर कोड दिख ही जाएगा अब किराने से लेकर कैब का किराया तक लोग सीधे फोन से स्कैन कर देते हैं। दुकानदार और ग्राहक दोनों के लिए यह रोजमर्रा की जरूरत बन गया है।

 ⁠

UPI New Rules from 15 September

यूपीआई का इस्तेमाल करना काफी आसान है, इसके भी कुछ नियम होते हैं। जिनमें होने वाले छोटे बदलाव भी सीधे आपके पैसों पर असर डाल सकते हैं। इसलिए जब इसमें नए नियम लागू हों तो उनके बारे में पता होना जरूरी है, नहीं तो आपको दिक्कत हो सकती है।

UPI New Rules from 15 September

15 सितंबर से यूपीआई को लेकर कुछ नए बदलाव लागू होंगे। जिनका असर कई लोगों पर पड़ेगा। 15 सितंबर, 2025 से, कुछ विशेष लेन-देन के लिए UPI की दैनिक सीमा 1 लाख रुपये से बढ़ाकर 10 लाख रुपये कर दी जाएगी। नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने यह फैसला बीमा, निवेश और यात्रा जैसे बड़े भुगतान को आसान बनाने के लिए गया है। इसका फायदा बड़े बिजनेस और इन्वेस्टमेंट वाले लोगों को मिलेगा यह बढ़ी हुई सीमा केवल विशिष्ट प्रकार के लेन-देन के लिए लागू होगी।

UPI New Rules from 15 September

वहीं रोजमर्रा की छोटी पेमेंट करने वालों पर इसका कोई असर नहीं होगा। कैपिटल मार्केट और इंश्योरेंस पेमेंट्स की लिमिट अब काफी बढ़ गई है। पहले जहां एक ट्रांजैक्शन 2 लाख रुपये तक होता था, अब वही लिमिट 5 लाख रुपये हो गई है।
इसके साथ ही 24 घंटे में कुल ट्रांजैक्शन लिमिट 10 लाख रुपये तक कर दी गई है। गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस और टैक्स पेमेंट्स के लिए भी लिमिट बढ़ाई गई है। पहले सिर्फ 1 लाख रुपये तक का पेमेंट किया जा सकता था, लेकिन अब इसे 5 लाख रुपये तक कर दिया गया है। इससे कारोबारियों और बड़े पेमेंट करने वालों को राहत मिलेगी।

UPI New Rules from 15 September

फेस्टिव सीजन में ट्रैवल बुकिंग आसान बनाने के लिए भी लिमिट चेंज हुई है। रेलवे, एयरलाइन और बाकी ट्रैवल टिकट बुकिंग में अब 5 लाख रुपये तक का पेमेंट किया जा सकेगा। यहां डेली ट्रांजैक्शन लिमिट 10 लाख रुपये होगी, ताकि लोग आराम से एडवांस बुकिंग कर सकें। यह बदलाव त्योहारों के मौसम से पहले बड़े लेन-देन को और अधिक सुविधाजनक और तेज बनाने के लिए किया गया है।
क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट और ईएमआई के लिए भी लिमिट बढ़ा दी गई है। अब एक पेमेंट 5 लाख रुपये तक हो सकेगा। क्रेडिट कार्ड के लिए डेली लिमिट 6 लाख और ईएमआई के लिए 10 लाख रुपये तक होगी। नॉर्मल यूज़र्स के लिए पहले जैसी ही लिमिट रहेगी।

———-

Read more : यहाँ पढ़ें

Inverter Safety Tips : अनचाहे हादसे का संकेत है ये लाइट.. इनवर्टर में इस लाइट के जलते ही तत्काल बुलाये मैकेनिक, वरना हो सकता है हादसा

Second Hand Phone check : कहीं सेकंड हैंड फ़ोन बता कर चोरी का फ़ोन तो नहीं थमा रहे हैं? लेने से पहले इन आसान तरीकों से करें पता..

UPS Benefits : UPS में सिर्फ पेंशन ही नहीं बल्कि इसके अन्य फायदे जानकर हो जाएंगे हैरान,, जानिये ये कैसे है NPS से अलग?

Property Rights : भाइयों द्वारा बहन के नाम आधी प्रॉपर्टी तोहफ़े में देने से क्या बहन के पति का भी होगा उस प्रॉपर्टी में हक़? क्या कहता है कानून

EPFO 3.0 launch date : जल्द ही लॉन्च होने जा रहा है EPFO 3.0, एक ऐसा यूनिक प्लेटफार्म जिससे ATM और UPI से भी निकाल सकेंगे PF का पैसा

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

Swati Shah, Since 2023, I have been working as an Executive Assistant at IBC24, No.1 News Channel in Madhya Pradesh & Chhattisgarh. I completed my B.Com in 2008 from Pandit Ravishankar Shukla University, Raipur (C.G). While working as an Executive Assistant, I enjoy posting videos in the digital department.