UPI Transactions in August: भारत में 20 अरब से ज्यादा UPI लेनदेन.. अगस्त में टूट गए ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के सारे रिकॉर्ड
जुलाई में दैनिक औसत लेनदेन 80919 करोड़ रुपए था। NPCI ने बताया कि 2 अगस्त को एक दिन में 70 करोड़ से ज्यादा UPI ट्रांजैक्शन हुआ था।
UPI Transactions in August 2025 || Image- IBC24 News File
- अगस्त में 20 अरब से ज्यादा यूपीआई लेनदेन
- एक दिन में 70 करोड़ से अधिक ट्रांजैक्शन
- यूपीआई लेनदेन राशि 24.85 लाख करोड़ रुपए
UPI Transactions in August 2025: मुंबई: अगस्त महीने में डिजिटल ट्रांजेक्शन का नया रिकॉर्ड बना है। एनसीपीआई (NCPI) के आंकड़ों के मुताबिक इस दौरान यूपीआई से लेनदेन की संख्या 20 अरब के पार पहुंच गई है और कुल लेनदेन राशि 24.85 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच गई। विशेषज्ञों के मुताबिक, यह उपलब्धि भारत की डिजिटल अर्थव्यवस्था की मजबूती और वैश्विक स्तर पर उसकी बढ़ती ताकत को दर्शाती है।
UPI achieves a new milestone with first time ever crossing 20 billion transactions in the month of August 2025!
Thank you, India, for embracing digital payments and driving this revolution forward. Let’s continue the journey of transforming the way we transact! pic.twitter.com/xX7ljcHDP6— DFS (@DFS_India) September 1, 2025
जुलाई महीने के मुकाबले 2.8 फीसदी ज्यादा
भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम ने यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) के संबंध में आंकड़े जारी किये है। भुगतान निगम ने बताया है कि यह पहला मौक़ा है जब यूपीआई ने 20 अरब लेनदेन का आकंड़ा पार कर लिया है। एनपीसीआई के अनुसार पिछले महीने अगस्त में यूपीआई लेनदेन की संख्या 20.01 अरब तक पहुँच गई है। यह आंकड़ा जुलाई महीने के मुकाबले 2.8 फीसदी ज्यादा है। जुलाई महीने में करीब 19.47 अरब UPI लेनदेन हुआ था। एनुअल बेसेस पर यह इजाफा करीब 34 फीसदी है।
एक दिन में 70 करोड़ से ज्यादा UPI ट्रांजैक्शन
UPI Transactions in August 2025: आंकड़ों के अनुसार यूपीआई ने अगस्त महीने में 24.85 लाख करोड़ रुपए के लेनदेन दर्ज किए है। यह पिछले साल की अपकेशा 24 फीसदी ज्यादा है। भारत में औसत दैनिक लेनदेन संख्या बढ़कर 64.5 करोड़ हो गई है। जुलाई में यह 62.8 करोड़ था। अगस्त महीने में दैनिक औसत लेनदेन 80177 करोड़ रुपए रहा। जबकि जुलाई में दैनिक औसत लेनदेन 80919 करोड़ रुपए था। NPCI ने बताया कि 2 अगस्त को एक दिन में 70 करोड़ से ज्यादा UPI ट्रांजैक्शन हुआ था।

Facebook



