भुवनेश्वर, 20 मार्च (भाषा) ओडिशा विधानसभा में बृहस्पतिवार को उस वक्त हंगामा शुरू हो गया जब विपक्षी कांग्रेस के सदस्य भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पिछले साल सत्ता में आने के बाद ‘‘राज्यभर में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों’’ के विरोध में सीटी बजाने लगे।
सोनपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक देवराज सेठ के निधन पर सदन में श्रद्धांजलि दिए जाने के कुछ देर बाद ही कांग्रेस विधायकों ने विरोध शुरू कर दिया। सेठ (84) का बुधवार को निधन हो गया था।
उपमुख्यमंत्री प्रवती परिदा, विपक्ष के नेता नवीन पटनायक, कांग्रेस विधायक दल के नेता राम चंद्र कदम समेत कई नेताओं ने दिवंगत विधायक को श्रद्धांजलि दी और सदन में एक मिनट का मौन रखा गया।
इसके तुरंत बाद, कांग्रेस विधायक हाथों में तख्तियां लेकर राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आसन के निकट आ गए। उन्होंने मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी से महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों पर बयान देने की मांग की।
हंगामे के कारण विधानसभा अध्यक्ष सुरमा पाधी ने सदन की कार्यवाही अपराह्न 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।
बाद में कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास धरना दिया।
विपक्ष की मुख्य सचेतक एवं बीजूद जनता दल (बीजद) की वरिष्ठ सदस्य प्रमिला मलिक ने कहा, ‘‘सदन में सामान्य स्थिति बनाए रखना सरकार की जिम्मेदारी है, लेकिन भाजपा इस मामले में पूरी तरह विफल रही है।’’
कांग्रेस सात मार्च से शुरू हुए बजट सत्र के दूसरे चरण की शुरुआत से ही राज्य में महिलाओं के खिलाफ अपराधों में कथित वृद्धि के मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन कर रही है।
भाषा
खारी नरेश
नरेश