नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग 2017 का फाइनल रिजल्ट जारी हो चुका है। आयोग ने अंतिम परिणाम अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित कर दिए हैं। इस बार हैदराबाद के अनुदीप दुरिशेट्टी ने टॉप किया है। वे साल 2011 में बिट्स पिलानी से ग्रेजुएट हुए और यूपीएसएसी की परीक्षा देनी शुरू की।
ये भी पढ़ें- ट्रक ने बाराती कार को मारी टक्कर, दूल्हा सहित 6 लोगों की मौत
साल 2013 के यूपीएससी एग्जाम में इन्हें 790वीं रैंक मिली थी, लेकिन इसके बाद फिर से कोशिश की और अब टॉप किया है। उधर, जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ से तीन को यूपीएससी की परीक्षा में कामयाबी मिली है। ऑल इंडिया रैंकिंग में देवेश को 47वां स्थान मिला है। वहीं सूरजपुर के उमेश प्रसाद गुप्ता को 179वीं और दुर्ग की अंकिता शर्मा को 203वां स्थान मिला है। रैंकिंग के लिहाज से देवेश को आईएएस मिलना तय है, जबकि अंकिता और उमेश को आईपीएस मिल सकता है।
संघ लोक सेवा आयोग 2017 की इस परीक्षा में दूसरी रैंक अनु कुमारी और तीसरी रैंक सचिन गुप्ता ने हासिल की है। वहीं यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में अतुल प्रकाश के नाम चौथा स्थान रहा है।
ये भी पढ़ें- मदरसा संचालक की मनमानी: मासूम बच्चियों का कर दिया मुंडन, परिजनों को नहीं किया सूचित
यूपीएससी फाइनल परीक्षा 2017 में कुल 990 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। इनमें सामान्य वर्ग के 476, अति पिछड़ा वर्ग के 275, अनुसूचित जाति के 165, अनुसूचित जनजाति के 74 उम्मीदवार शामिल हैं।
वेब डेस्क, IBC24