नीट में कम अंक आने से क्षुब्ध छात्र ने की खुदकुशी

नीट में कम अंक आने से क्षुब्ध छात्र ने की खुदकुशी

नीट में कम अंक आने से क्षुब्ध छात्र ने की खुदकुशी
Modified Date: June 15, 2025 / 10:15 pm IST
Published Date: June 15, 2025 10:15 pm IST

महराजगंज (उप्र), 15 जून (भाषा) महराजगंज जिले में नीट (राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा) में कम अंक आने से क्षुब्ध 22 वर्षीय छात्र ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि महराजगंज थाना क्षेत्र में छात्र शाकिब सैफ का शव फांसी के फंदे से लटकता मिला।

महराजगंज के थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार राय ने बताया कि संभवत: नीट में कम नंबर आने के कारण उसने आत्महत्या की है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण पता चलेगा। मामले की जांच की जा रही है।

 ⁠

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, सैफ मूल रूप से गोरखपुर जिले का रहने वाला था और डॉक्टर बनने के अपने सपने को पूरा करने के लिए कुछ सालों से परिवार के साथ महराजगंज में रह रहा था।

उन्होंने बताया कि शनिवार को जब मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए नीट परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ तो उसे ऑल इंडिया रैंक 9561 मिली जिससे वह काफी निराश था।

भाषा सं सलीम

नोमान

नोमान


लेखक के बारे में