असम मे यूआरपीएफ का उग्रवादी मारा गया: पुलिस

असम मे यूआरपीएफ का उग्रवादी मारा गया: पुलिस

असम मे यूआरपीएफ का उग्रवादी मारा गया: पुलिस
Modified Date: November 29, 2022 / 08:06 pm IST
Published Date: October 6, 2020 10:05 am IST

गुवाहाटी/दीफू, छह अक्टूबर (भाषा) असम के कार्बी आंगलोंग जिले में रातभर चली मुठभेड़ में उग्रवादी संगठन यूनाइटेड पीपल्स रिवोल्यूशनरी फ्रंट (यूपीआरएफ) का स्वयंभू ‘अध्यक्ष’ मार्टिन गुइते मारा गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

कार्बी आंगलोंग के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस के एक दल ने सिंघासन हिल के जंगलों में सोमवार की रात तलाशी अभियान शुरू किया था।

उन्होंने कहा कि यूपीआरएफ के उग्रवादियों ने पुलिस दल पर गोलियां चलानी शुरू कर दी, जिसका पुलिसकर्मियों ने भी जवाब दिया और इस तरह से दोनों ओर से गोलीबारी शुरू हो गई जो सुबह तक चली।

 ⁠

अधिकारी ने बताया, ‘‘ जब हमने सूर्योदय के बाद क्षेत्र की तलाशी ली तो हमें मार्टिन नीचे पड़ा हुआ मिला।’’

इस घटनाक्रम की पुष्टि के बाद अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने ट्वीट किया, ‘‘कल देर शाम, मार्टिन कार्बी आंगलोंग के मांजा पुलिस थाना क्षेत्र में असम पुलिस के दल के साथ गोलीबारी में घायल हो गया था और बाद में उसकी मौत हो गई।’’

जिला पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस टीम ने घटनास्थल से एक पिस्तौल और चार कारतूस बरामद किये है। संगठन के और उग्रवादियों को गिरफ्तार करने के लिए अभियान जारी है।

भाषा

स्नेहा मनीषा देवेंद्र

देवेंद्र


लेखक के बारे में