अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर भारत यात्रा पर आएंगे
अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर भारत यात्रा पर आएंगे
नयी दिल्ली, 10 अक्टूबर (भाषा) भारत में अमेरिका के राजदूत सर्जियो गोर और उप-सचिव माइकल जे. रिगास इस सप्ताह भारत की छह दिवसीय यात्रा पर आ रहे हैं।
अमेरिकी विदेश विभाग ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
उसने कहा, ‘‘भारत में अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर और प्रबंधन एवं संसाधन उप-सचिव माइकल जे. रिगास 9 से 14 अक्टूबर तक भारत की यात्रा पर रहेंगे।’’
इसमें कहा गया है कि गोर और रिगास भारत सरकार के अपने समकक्षों से मिलकर विभिन्न द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे।
अमेरिकी विदेश विभाग ने एक बयान में कहा, ‘‘अमेरिका अपनी रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने और एक सुरक्षित, मजबूत और समृद्ध हिंद-प्रशांत क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए भारत के साथ काम करना जारी रखेगा।’’
भाषा वैभव
वैभव

Facebook



