अमेरिका के नामित राजदूत सर्जियो गोर अगले कुछ दिनों में आएंगे भारत

अमेरिका के नामित राजदूत सर्जियो गोर अगले कुछ दिनों में आएंगे भारत

अमेरिका के नामित राजदूत सर्जियो गोर अगले कुछ दिनों में आएंगे भारत
Modified Date: January 7, 2026 / 10:32 pm IST
Published Date: January 7, 2026 10:32 pm IST

नयी दिल्ली, सात जनवरी (भाषा) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के करीबी माने जाने वाले नामित अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर अगले कुछ दिनों में भारत आने वाले हैं।

गोर (38) ‘व्हाइट हाउस’ के कार्मिक निदेशक के रूप में कार्यरत थे, जब राष्ट्रपति ट्रंप ने अगस्त में उन्हें भारत में अगले अमेरिकी राजदूत के रूप में नामित किया था।

सूत्रों के अनुसार, अमेरिकी राजदूत रविवार तक भारत आएंगे।

 ⁠

अमेरिकी राजदूत के रूप में गोर का मुख्य ध्यान भारत-अमेरिका संबंधों को फिर से मजबूत करने पर होगा। ट्रंप द्वारा भारतीय वस्तुओं पर शुल्क (टैरिफ) को दोगुना करके 50 प्रतिशत करने के बाद दोनों देशों के बीच संबंध गंभीर तनाव में है।

ट्रंप के प्रमुख सहयोगी गोर ने नवंबर के मध्य में भारत में अमेरिकी राजदूत के रूप में शपथ ली। अमेरिकी सीनेट (संसद) ने अक्टूबर में उनकी नियुक्ति को मंजूरी दी थी।

गोर के शपथ ग्रहण समारोह के बाद ट्रंप ने कहा था, ‘‘मुझे सर्जियो गोर पर भरोसा है कि वह हमारे देश के सबसे महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय संबंधों में से एक, यानी भारत के साथ रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने में मदद करेंगे।’’

गोर ने अपनी नयी भूमिका को अपने जीवन का ‘‘सबसे बड़ा सम्मान’ बताया था और कहा था कि वह अमेरिका और भारत के बीच संबंधों को ‘मजबूत’ करने के लिए उत्सुक हैं।

पिछले साल जनवरी में भारत में तत्कालीन अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने पद से इस्तीफा दे दिया, जिससे ट्रंप प्रशासन के लिए अपना नया राजदूत नियुक्त करने का मार्ग प्रशस्त हो गया।

भाषा आशीष पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में