अमेरिका ने एफ, एम, जे गैर-आप्रवासी वीज़ा आवेदकों से सोशल मीडिया प्रोफाइल सार्वजनिक करने को कहा

अमेरिका ने एफ, एम, जे गैर-आप्रवासी वीज़ा आवेदकों से सोशल मीडिया प्रोफाइल सार्वजनिक करने को कहा

अमेरिका ने एफ, एम, जे गैर-आप्रवासी वीज़ा आवेदकों से सोशल मीडिया प्रोफाइल सार्वजनिक करने को कहा
Modified Date: June 23, 2025 / 10:44 pm IST
Published Date: June 23, 2025 10:44 pm IST

नयी दिल्ली, 23 जून (भाषा) अमेरिकी दूतावास ने कहा है कि एफ, एम, या जे गैर-आप्रवासी वीज़ा के लिए आवेदन करने वाले सभी व्यक्ति अपनी सोशल मीडिया अकाउंट की प्राइवेसी सेटिंग्स को ‘सार्वजनिक’ कर दें ताकि अमेरिका के कानून के तहत उनकी पहचान और वहां प्रवेश योग्यता के लिए आवश्यक जांच की जा सके।

दूतावास ने एक संक्षिप्त बयान में बताया कि 2019 से ही अमेरिका ने वीज़ा आवेदकों से उनके आप्रवासी और गैर-आप्रवासी वीज़ा आवेदन फॉर्म पर सोशल मीडिया संबंधी जानकारी प्रदान करने को कहा है।

दूतावास के ‘एक्स’ पर साझा किए गए बयान में कहा गया है, ‘‘हम अमेरिका के लिए अयोग्य वीज़ा आवेदकों की पहचान करने के लिए वीज़ा जांच और गहन जांच-पड़ताल में उपलब्ध सभी जानकारी का उपयोग करते हैं, खासकर उन लोगों की, जो अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बन सकते हैं।’’

 ⁠

यह घोषणा कैलिफोर्निया के लॉस एंजिलिस में हाल में ट्रंप प्रशासन द्वारा की गई आव्रजन कार्रवाई की पृष्ठभूमि में आई है।

बयान में कहा गया है, ‘तुरंत प्रभाव से, एफ, एम या जे गैर-आप्रवासी वीजा के लिए आवेदन करने वाले सभी व्यक्तियों से अनुरोध है कि वे अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट की प्राइवेसी सेटिंग को सार्वजनिक कर दें, ताकि अमेरिकी कानून के तहत अमेरिका में उनकी पहचान और प्रवेश की योग्यता की जांच की प्रक्रिया में मदद मिल सके।’’

दूतावास ने 19 जून को भी कहा था कि अमेरिकी वीज़ा ‘एक विशेषाधिकार है, अधिकार नहीं,’ और एक बार वीज़ा जारी होने के बाद भी उसकी जांच बंद नहीं होती, तथा कानून तोड़ने पर अधिकारी इसे रद्द कर सकते हैं।

भाषा नोमान आशीष

आशीष


लेखक के बारे में