एटा, 21 अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के एटा जिले में सोमवार को दीपावली के दिन दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई हिंसक घटनाओं में 13 लोग घायल हो गये। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि पहली घटना राजा का रामपुर थानाक्षेत्र के नगला मोहन गांव में हुई, जहां दो पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडों और ईंटों से हमला कर दिया।
पुलिस के मुताबिक, इस घटना में सेना के एक जवान और अग्निवीर समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि इस झड़प का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें महिलाएं भी लाठी-डंडे लिए हुए दिखाई दे रही हैं।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अलीगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।
पुलिस क्षेत्राधिकारी नितेश गर्ग ने बताया कि पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक, दूसरी घटना कोतवाली देहात थानाक्षेत्र के गढ़नपुर गांव में हुई, जहां पुराने विवाद को लेकर कुछ ग्रामीणों ने एक घर में घुसकर परिवार के सदस्यों पर हमला कर दिया।
पुलिस ने बताया कि हमलावरों पर घर में तोड़फोड़ और कीमती सामान लूटने का आरोप है और इस घटना में आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें महिलाएं एवं बच्चे भी शामिल हैं।
पुलिस के मुताबिक, सभी घायलों को एटा के मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस निरीक्षक जितेंद्र कुमार गौतम ने बताया कि तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गांव में पुलिसकर्मी गश्त कर रहे हैं।
भाषा सं सलीम जितेंद्र
जितेंद्र