उप्र: उपद्रव करने के आरोप में 67 लोग गिरफ्तार, आठ बाल अपचारी पुलिस हिरासत में

उप्र: उपद्रव करने के आरोप में 67 लोग गिरफ्तार, आठ बाल अपचारी पुलिस हिरासत में

  •  
  • Publish Date - June 30, 2025 / 09:17 PM IST,
    Updated On - June 30, 2025 / 09:17 PM IST

प्रयागराज, 30 जून (भाषा) उत्तर प्रदेश की नगीना लोकसभा सीट से सांसद चंद्रशेखर आजाद को करछना तहसील के इसौटा गांव जाने से रोके जाने पर रविवार को आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा तोड़फोड़ के मामले में पुलिस ने अब तक 67 लोगों को गिरफ्तार किया और आठ बाल अपचारियों को हिरासत में लिया गया है।

पुलिस उपायुक्त (यमुना नगर) विवेक चंद्र यादव ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि करछना थानाक्षेत्र के भड़ेवरा बाजार में पथराव और तोड़फोड़ के मामले में अब तक 67 लोगों को गिरफ्तार और आठ बाल अपचारियों को हिरासत में लिया गया है।

उन्होंने बताया कि मौके के वीडियो और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घटना में संलिप्त अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही इनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जायेगी।

अधिकारी ने बताया कि घटना में शामिल अभियुक्तों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) व गैंगस्टर अधिनियम के तहत कार्रवाई की जायेगी और सार्वजनिक संपत्ति को नष्ट करने एवं नुकसान पहुंचाने वाले अभियुक्तों से नियमानुसार क्षतिपूर्ति ली जायेगी।

यादव ने बताया कि रविवार को गांव में सांसद चंद्रशेखर के आने की सूचना थी जिसको लेकर पार्टी के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में इकट्ठा थे।

उन्होंने बताया कि चंद्रशेखर के नहीं आने की जानकारी मिलने पर कार्यकर्ताओं ने पथराव और तोड़फोड़ शुरू कर दी।

अधिकारी ने बताया कि भीड़ ने पुलिस की एक गाड़ी समेत दो वाहनों को क्षतिग्रस्त किया।

इसौटा गांव में देवीशंकर नाम के एक व्यक्ति की 13 अप्रैल को आग से झुलसकर मृत्यु हो गई थी।

परिजनों ने आरोप लगाया था कि देवीशंकर की हत्या की गयी है।

सांसद चंद्रशेखर पीड़ित परिवार से मिलने आ रहे थे लेकिन पुलिस ने सुरक्षा कारणों से उन्हें गांव जाने से रोक दिया।

भाषा राजेंद्र जितेंद्र

जितेंद्र