उप्र: माघ मेले में लगी आग पर काबू पाया गया, कोई जनहानि नहीं

उप्र: माघ मेले में लगी आग पर काबू पाया गया, कोई जनहानि नहीं

उप्र: माघ मेले में लगी आग पर काबू पाया गया, कोई जनहानि नहीं
Modified Date: January 14, 2026 / 07:43 pm IST
Published Date: January 14, 2026 7:43 pm IST

प्रयागराज, 14 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के प्रयागराज स्थित माघ मेला क्षेत्र के सेक्टर चार में बड़े–छोटे ब्रह्म महाराज आश्रम में बुधवार शाम छह बजे आग लग गई हालांकि अग्निशमन विभाग की टीमों ने तत्काल मौके पर पहुंच कर करीब आधे घंटे में हालात पर काबू पा लिया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि आग लगने की सूचना मिलने के कुछ ही मिनटों में दमकल की कुल आठ गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं और करीब आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया गया।

अधिकारी ने बताया कि इस आग में उक्त संस्था के दो महाराजा टेंट और तीन स्विस कॉटेज जल गए।

 ⁠

उन्होंने बताया कि इसके अलावा श्री प्रकाश चंद्र मिश्रा की संस्था का एक ईपी टेंट भी आग की चपेट में आ गया।

अधिकारी ने बताया कि अग्निशमन विभाग की त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई से आग पर पूर्ण रूप से काबू पा लिया गया और इसमें किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।

उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

भाषा राजेंद्र जितेंद्र

जितेंद्र


लेखक के बारे में