उप्र: 14 साल की नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में स्थानीय पत्रकार हिरासत में
उप्र: 14 साल की नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में स्थानीय पत्रकार हिरासत में
कानपुर, सात जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के कानपुर में 14 साल की नाबालिग लड़की के कथित अपहरण और उससे सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक स्थानीय पत्रकार को हिरासत में लिया गया और एक सिपाही की भूमिका की जांच की जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि शिकायत के अनुसार, नाबालिग लड़की को सोमवार रात दो लोगों ने एक स्कॉर्पियो कार में कथित तौर पर अगवा कर लिया था।
अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों में से एक पुलिसकर्मी था क्योंकि उसने कथित तौर पर वर्दी पहनी हुई थी।
पुलिस के मुताबिक, पीड़िता ने शिकायत में बताया कि उसे सचेंडी में रेलवे ट्रैक के पास एक सुनसान जगह पर ले जाया गया, जहां गाड़ी के अंदर करीब दो घंटे तक उसके साथ यौन उत्पीड़न किया गया और बाद में बेहोशी की हालत में उसे उसके घर के बाहर फेंक दिया गया।
पीड़िता के भाई ने पुलिस को बताया कि उसने आधी रात के आसपास घर के बाहर अपनी बहन को बेहोशी की हालत में पड़ा पाया, जिसके बाद उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी लेकिन तुरंत कोई कार्रवाई नहीं की गई।
परिवार ने बाद में मंगलवार को वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क किया, जिसके बाद अज्ञात लोगों के खिलाफ अपहरण और सामूहिक दुष्कर्म से संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई।
पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ अपहरण और सामूहिक दुष्कर्म के अलावा यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम से संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और मामले में एक स्थानीय पत्रकार को हिरासत में लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।
अधिकारी ने बताया कि जिस पुलिसकर्मी पर आरोप लगाया गया है, उसके बारे में भी पता लगाया जा रहा है।
भाषा सं जफर मनीषा जितेंद्र
जितेंद्र

Facebook


