UP Crime: पहले किया दुष्कर्म कर बनाया वीडियो, फिर ब्लैकमेल कर धर्म परिवर्तन के लिए डाला दबाव, आरोपी गिरफ्तार

पहले किया दुष्कर्म कर बनाया वीडियो, फिर ब्लैकमेल कर धर्म परिवर्तन के लिए डाला दबाव, Uttar Pradesh News: Blackmailed and forced to change religion, accused arrested

UP Crime: पहले किया दुष्कर्म कर बनाया वीडियो, फिर ब्लैकमेल कर धर्म परिवर्तन के लिए डाला दबाव, आरोपी गिरफ्तार
Modified Date: August 3, 2025 / 11:56 pm IST
Published Date: August 3, 2025 11:55 pm IST

श्रावस्तीः Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले में स्नातक की एक छात्रा से दुष्कर्म करने और अश्लील फोटो के जरिये ब्लैकमेल कर उस पर धर्म परिवर्तन और शादी का दबाव बनाने के आरोप में पुलिस ने उसके सहपाठी को रविवार को गिरफ्तार कर लिया।

Read More : PM Modi and Shah Meet Murmu: उपराष्ट्रपति या फिर संसद में कोई बड़ा बिल..? अचानक राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलने पहुंचे PM मोदी और अमित शाह, सियासी गलियारों में अटकलें तेज 

Uttar Pradesh News: पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि शनिवार को इकौना थाना क्षेत्र के एक कस्बे की रहने वाली एक छात्रा ने थाने में दी गयी शिकायत में आरोप लगाया कि कॉलेज में उसके साथ पढ़ने वाले समीर अहमद नामक छात्र ने उसे बहला-फुसलाकर प्रेम जाल में फंसाया और इसी साल 27 अप्रैल को इकौना के पास स्थित नहर पटरी पर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। उन्होंने बताया कि छात्रा ने यह भी आरोप लगाया है कि आरोपी ने वीडियो कॉल कर धोखे से उसकी अर्धनग्न तस्वीरें ले लीं और पिछले माह 30 जुलाई को धर्म परिवर्तन कर शादी करने के लिए दबाव बनाया। इनकार करने पर धोखे से ली गयी अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल करने की कोशिश की।

 ⁠

Read More : Haridwar Sex Racket: फोन पर होती थी खूबसूरत लड़कियों की डील, फिर तय रेट पर पहुंचाई जाती थीं होटल, छापे में 8 युवतियां-5 युवक आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए

चौरसिया ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर इकौना थाना क्षेत्र के कबीर नगर निवासी आरोपी समीर अहमद के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 64 (1) (दुष्कर्म), 351(3) (आपराधिक धमकी) तथा उत्तर प्रदेश विधि विरूद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम-2021 और सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे रविवार सुबह गिरफ्तार कर लिया गया है।


लेखक के बारे में