PM Modi and Shah Meet Murmu:
नई दिल्लीः PM Modi and Shah Meet Murmu: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की। यह बैठक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के राष्ट्रपति से मुलाकात के कुछ घंटों बाद हुई। प्रधानमंत्री और गृह मंत्री की राष्ट्रपति से मुलाकातों के पीछे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। राष्ट्रपति भवन ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की।’’ हालांकि दोनों नेताओं के इस मुलाकात को लेकर कई तरह के दावे किए जा रहे हैं।
कुछ घंटों के अंतर से इन दोनों नेताओं का राष्ट्रपति से मिलना बेहद असामान्य माना जा रहा है। राजनीति पर नजर रखने वाले मान रहे हैं कि सरकार कोई बड़ा फैसला लेने पर विचार कर रही है। ये भी हो सकता है कि सदन में कोई बड़ा बिल आने वाला हो। ये भी हो सकता है कि जिस तरह उपराष्ट्रपति पद से जगदीप धनखड़ की विदाई हुई, उसे लेकर कोई बात हो। सरकार की ओर से इस पर कोई बयान नहीं आया है, लेकिन इतना तय है कि कुछ बड़ी हलचल हो रही है।
Prime Minister Shri @narendramodi called on President Droupadi Murmu at Rashtrapati Bhavan. pic.twitter.com/i6NdTtSDD9
— President of India (@rashtrapatibhvn) August 3, 2025
PM Modi and Shah Meet Murmu: पीएम मोदी और अमित शाह की राष्ट्रपति के साथ हुई इस अहम मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं। इसे इसलिए भी अहम करार दिया जा रहा, क्योंकि इस समय संसद का मॉनसून सत्र चल रहा है और विपक्ष बिहार में एसआईआर और चुनाव आयोग के मामले में लगातार केंद्र सरकार पर हावी है। बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग द्वारा एसआईआर की प्रक्रिया चल रही है, जिसमें वोटरों का विशेष गहन पुनरीक्षण चल रहा है। बिहार में महागठबंधन इसके खिलाफ है और आरोप लगा रहा है कि चुनाव में विपक्ष को पड़ने वाले वोटों को जानबूझकर काटा जा रहा है। हालांकि, चुनाव आयोग ने इससे इनकार किया है।
इसके अलावा, जगदीप धनखड़ के अचानक इस्तीफे के बाद अब उपराष्ट्रपति चुनाव होने वाला है। चुनाव आयोग ने इसके लिए हाल ही में तारीख का भी ऐलान कर दिया है। ऐसे में पीएम मोदी और शाह के राष्ट्रपति से मिलने के पीछे एक यह वजह भी बताई जा रही है। हालांकि, आधिकारिक तौर पर अभी कुछ नहीं कहा गया है। वहीं, अटकलें यह भी लगाई जा रही हैं कि पांच अगस्त की तारीख आने वाली है। मोदी सरकार में पांच अगस्त की तारीख का अपना अलग महत्व रहा है। 5 अगस्त, 2019 को ही जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल-370 हटाया गया था और फिर जम्मू-कश्मीर व लद्दाख को दो अलग-अलग केंद्र शासित प्रदेशों में बांट दिया गया। इसके बाद, पांच अगस्त, 2020 में पीएम मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर के लिए भूमि पूजन करके आधारशिला रखी थी।