प्रयागराज, 30 नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अवैध तरीके से धर्मांतरण कराने के आरोप में दो लोगों को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
पुलिस उपायुक्त (नगर) मनीष शांडिल्य ने बताया कि शनिवार को हीवेट रोड निवासी अमित मिश्रा ने कैंट थाने में शिकायत दर्ज कराई थी और म्योराबाद स्थित पीटर राजू पादरी के मकान में अवैध धर्मांतरण का कार्य किए जाने का आरोप लगाया था।
शिकायतकर्ता के मुताबिक, पीटर राजू और अनिल थामस रुपयों और नौकरी का लालच देकर लोगों को धर्म परिवर्तन के लिए राजी कर रहे थे।
उन्होंने बताया कि शिकायत के आधार पर पीटर राजू और अनिल थामस के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 298, 352, 351(3) और उप्र विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3/5 (1) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई।
शांडिल्य ने बताया कि दोनों आरोपियों को पुलिस ने रविवार को म्योराबाद क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया और उनके खिलाफ विधिक कार्यवाही की जा रही है।
भाषा राजेंद्र जितेंद्र
जितेंद्र