उत्तराखण्ड: सरकार ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर अभिनंदन प्रस्ताव पारित किया

उत्तराखण्ड: सरकार ने 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता पर अभिनंदन प्रस्ताव पारित किया

उत्तराखण्ड: सरकार ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर अभिनंदन प्रस्ताव पारित किया
Modified Date: May 16, 2025 / 07:05 pm IST
Published Date: May 16, 2025 7:05 pm IST

देहरादून, 16 मई (भाषा) उत्तराखंड मंत्रिमंडल ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों को तबाह करने के लिए शुरू किये गये ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के लिए शुक्रवार को भारतीय सेना, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रक्षा मंत्रालय के प्रति एक अभिनंदन प्रस्ताव पारित किया ।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में यहां हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की अभूतपूर्व सफलता पर भारतीय सेना, प्रधानमंत्री एवं रक्षा मंत्रालय के लिए सर्वसम्मति से अभिनंदन प्रस्ताव पारित किया गया।

प्रस्ताव के मुताबिक, “ऑपरेशन सिंदूर’ भारतीय सेना के अदम्य साहस, अपार पराक्रम और उत्कृष्ट रणनीतिक कौशल की सफलता को दर्शाता है। यह अभियान भारत की संप्रभुता, सुरक्षा और आत्मबल का जीवंत उदाहरण बनकर सामने आया है।”

 ⁠

मंत्रिपरिषद ने विश्वास व्यक्त किया कि यह ऐतिहासिक सैन्य अभियान आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा और भारतीय सैन्य इतिहास में एक स्वर्णिम अध्याय के रूप में सदैव अंकित रहेगा।

इस प्रस्ताव को भारत सरकार और रक्षा मंत्रालय को भेजा जाएगा ताकि उत्तराखंड की जनता की भावनाओं से उन्हें अवगत कराया जा सके।

मुख्यमंत्री धामी ने इस संबंध में कहा, “उत्तराखंड वीरभूमि है, जहां से देश की सेना में सेवा देने वाले हजारों जवान देश की रक्षा में सदैव अग्रणी रहते हैं। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता ने पूरे देश को गौरवान्वित किया है। यह अभियान भारतीय सेना की श्रेष्ठता को दर्शाता है। साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्णायक नेतृत्व और रक्षा मंत्रालय की दूरदर्शिता का भी परिचायक है।”

भाषा दीप्ति जितेंद्र

जितेंद्र


लेखक के बारे में