‘फूट डालो और राज करो’ की नीति अपना रही है उत्तराखंड सरकार: माकपा

‘फूट डालो और राज करो’ की नीति अपना रही है उत्तराखंड सरकार: माकपा

‘फूट डालो और राज करो’ की नीति अपना रही है उत्तराखंड सरकार: माकपा
Modified Date: January 6, 2026 / 08:03 pm IST
Published Date: January 6, 2026 8:03 pm IST

नयी दिल्ली, छह जनवरी (भाषा) मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव एमए बेबी ने मंगलवार को आरोप लगाया कि उत्तराखंड की भाजपा सरकार हरिद्वार में घाटों को गैर-हिंदुओं के लिए प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित करने पर विचार कर ‘फूट डालो और राज करो’ की नीति अपना रही है।

माकपा ने यह प्रतिक्रिया उन खबरों पर दी है, जिनमें दावा किया गया है कि उत्तराखंड सरकार 2027 में अर्ध कुंभ से पहले हरिद्वार में गंगा घाटों को गैर-हिंदुओं के लिए प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित करने पर विचार करेगी।

माकपा महासचिव बेबी ने ‘एक्स’ पर एक रिपोर्ट साझा की और राज्य सरकार पर सांप्रदायिक तनाव पैदा करने की कोशिश करने का आरोप लगाया।

 ⁠

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार को संविधान के अनुच्छेद 19 और 21 में निहित स्वतंत्रता को प्रतिबंधित करने वाले किसी भी कदम से बचना चाहिए।

बेबी ने कहा, ‘‘उत्तराखंड में भाजपा सरकार ऐसे समय में सांप्रदायिक तनाव पैदा करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है जब वह विवादों से घिरी हुई है। यह ‘पवित्रता बनाए रखने’ का दिखावा धार्मिक अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न तथा धमकाने का एक परोक्ष प्रयास है। वास्तव में जो किया जा रहा है वह अंग्रेजों की ‘फूट डालो और राज करो’ की नीति है।’

भाषा हक हक अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में