एचएमटी की 45.33 एकड़ जमीन उत्तराखंड सरकार को मिली

एचएमटी की 45.33 एकड़ जमीन उत्तराखंड सरकार को मिली

एचएमटी की 45.33 एकड़ जमीन उत्तराखंड सरकार को मिली
Modified Date: November 29, 2022 / 08:29 pm IST
Published Date: October 28, 2022 12:19 am IST

देहरादून, 27 अक्टूबर (भाषा) केंद्र ने नैनीताल जिले में बंद पडी एचएमटी फैक्ट्री की 45.33 एकड़ जमीन उत्तराखंड सरकार को हस्तांतरित कर दी है ।

इस संबंध में केंद्रीय भारी उद्योग मंत्रालय द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है जिसमें कहा गया है कि रानीबाग और हल्द्वानी स्थित एचएमटी की 45.33 एकङ भूमि उत्तराखंड सरकार को 72 करोड़ 02 लाख 10 हजार रूपये की आरक्षी मूल्य पर हस्तांतरित कर दी गयी है ।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एचएमटी की भूमि उत्तराखंड को हस्तांतरित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री महेन्द्र नाथ पाण्डेय का आभार व्यक्त किया और कहा कि डबल इंजन सरकार की यह एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि है।

 ⁠

उन्होंने कहा कि यह उत्तराखंड की बहुप्रतीक्षित माँग थी और राज्य सरकार को भूमि हस्तांतरित होने के बाद उसका उपयोग प्रदेश के हित में किया जाएगा ।

भाषा दीप्ति

दीप्ति राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में