उत्तराखंड: केदारनाथ में आपात स्थिति में उतारी गगई ‘हेली एंबुलेंस’, तीन लोग बाल-बाल बचे
उत्तराखंड: केदारनाथ में आपात स्थिति में उतारी गगई ‘हेली एंबुलेंस’, तीन लोग बाल-बाल बचे
रुद्रप्रयाग, 17 मई (भाषा) उत्तराखंड के केदारनाथ में शनिवार को एक बीमार तीर्थयात्री को लेने आई ऋषिकेश स्थित एम्स द्वारा संचालित ‘संजीवनी’ हेली एंबुलेंस आपात स्थिति में उतरते समय हेलीपैड से कुछ मीटर नीचे दुर्घटना का शिकार हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
मौके पर मौजूद लोग उस समय हैरान रह गए जब ‘हेली एंबुलेंस’ का अगला हिस्सा ‘हेलीपैड’ की ओर झुका लेकिन थोड़ी दूर पर यह अचानक से एक सपाट सतह पर जा उतरी।
‘क्रैश लैंडिंग’ के बाद हेली एम्बुलेंस कुछ देर के लिए चकरी की तरह घूम गई और उसका ‘टेल रोटर’ टूट गया।
हेलीकॉप्टर में सवार दो चिकित्सक और एक पायलट सुरक्षित हैं। एम्स प्रशासन ने बताया कि यह हादसा पूर्वाह्न करीब 11 बजे हुआ।
प्रशासन के मुताबिक, हेलीकॉप्टर में सवार सभी लोग सुरक्षित बच गए।
जिला पर्यटन विकास अधिकारी राहुल चौबे ने बताया कि सांस लेने में तकलीफ से पीड़ित श्री देवी को बचाने के लिए ‘संजीवनी’ हेली एम्बुलेंस केदारनाथ गई थी कि तभी उसके ‘टेल रोटर’ में तकनीकी खराबी आ गई, जिसके कारण पायलट को आपात स्थिति में हेलीकॉप्टर को उतारना पड़ा।
चौबे ने बताया कि नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) इस घटना की जांच करेगा।
अधिकारी के अनुसार, केदारनाथ के मुख्य ‘हेलीपैड’ पर उतरने से पहले हेलीकॉप्टर में कुछ तकनीकी खराबी आ गई। हालांकि, पायलट ने समय रहते इसका पता चलने पर हेलीपैड से ठीक पहले समतल सतह पर उतरना बेहतर समझा।
हालांकि, हेलीकॉप्टर के सतह पर उतरने के दौरान उसका ‘टेल रोटर’ टूट गया।
भाषा जितेंद्र नेत्रपाल
नेत्रपाल

Facebook



