उत्तराखंड : बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में संतों ने निकाली ‘आक्रोश रैली’
उत्तराखंड : बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में संतों ने निकाली ‘आक्रोश रैली’
हरिद्वार, 16 अगस्त (भाषा) बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों के खिलाफ संत समाज शुक्रवार को यहां सड़कों पर उतर आया और चेतावनी दी कि अगर जल्द ये घटनाएं नहीं रुकीं तो वे पड़ोसी देश के लिए कूच करेंगे।
हरिद्वार में ‘आक्रोश रैली’ निकालकर संतों ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार, हत्या की घटनाएं, मंदिरों में आगजनी तथा तोड़फोड़ की घटनाओं की निंदा की और वहां की सरकार से इसे तुरंत रोकने की अपील की। रैली में बड़ी संख्या में साधू-संत मौजूद थे।
संतों ने चेतावनी दी कि आज तो वे सब सड़कों पर उतरे हैं और अगर हिंदुओं पर अत्याचार जल्द नहीं रुके तो बांग्लादेश के लिए भी कूच कर सकते हैं।
रैली से पहले संतों ने बांग्लादेश में हिंसा में मारे गए हिंदुओं को हरकी पौड़ी पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इससे पहले भी संत केंद्र सरकार के साथ-साथ संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस को पत्र लिखकर इस मामले में हस्तक्षेप करने तथा सर्वसम्मति से एक निंदा प्रस्ताव पारित करने का आग्रह कर चुके हैं ।
भाषा सं दीप्ति मनीषा खारी
खारी
खारी

Facebook



