School Closed News: 2 फरवरी तक बंद रहेंगे स्कूल, खराब मौसम को देखते हुए लिया गया बड़ा फैसला

School Closed News: 2 फरवरी तक बंद रहेंगे स्कूल, खराब मौसम को देखते हुए लिया गया बड़ा फैसला

School Closed News: 2 फरवरी तक बंद रहेंगे स्कूल, खराब मौसम को देखते हुए लिया गया बड़ा फैसला

School Closed News | Photo Credit: IBC24 File

Modified Date: January 28, 2026 / 10:50 pm IST
Published Date: January 28, 2026 10:49 pm IST
HIGHLIGHTS
  • उत्तराखंड के कई जिलों में मौसम का मिजाज बदला
  • केदारनाथ और बदरीनाथ में लगातार 48 घंटे से बर्फबारी
  • 2 फरवरी तक आठ जिलों में कक्षा 12 तक के विद्यालय बंद रहेंगे

नई दिल्ली: School Closed News देश के कई हिस्सों में अभी भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है। कई बर्फबारी तो कहीं शीतलहर से लोग परेशान हो गए हैं। वहीं दूसरी ओर कई हिस्सों में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। बात करें उत्तराखंड की तो यहां अचानक मौसम में बदला हुआ है। प्रदेश के कई जिलों में बारिश का दौर जारी है।

All School Closed News पांच जिलों में लगातार बर्फबारी हो रही है। जिसमें उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़ और देहरादून शामिल है। वहीं केदारनाथ और बदरीनाथ धाम में बीते 48 घंटों से लगातार हिमपात जारी है। चकराता और औली में सबसे अधिक बर्फ जमी है, जहां दो फीट तक बर्फ की मोटी परत दर्ज की गई है।

खराब मौसम को देखते हुए 2 फरवरी तक स्कूल बंद

लगातार हो रही बारिश और बर्फबारी के चलते अब स्कूलों को भी बंद करने का आदेश दिया गया है। खराब मौसम को देखते हुए कई जिलों में एहतियातन स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है। वहीं पौड़ी, टिहरी, ऊधम सिंह नगर, चमोली, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग और अल्मोड़ा में कक्षा 12 तक के विद्यालय बंद रखे गए हैं। मौसम विभाग के अनुसार 2 फरवरी तक राज्य में मौसम का यही रुख बने रहने की संभावना है।

इन्हें भी पढ़े:-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।