उत्तराखंड : पौड़ी में श्रीकोट मेडिकल कॉलेज की छात्रा ने की आत्महत्या

उत्तराखंड : पौड़ी में श्रीकोट मेडिकल कॉलेज की छात्रा ने की आत्महत्या

  •  
  • Publish Date - July 22, 2025 / 10:46 PM IST,
    Updated On - July 22, 2025 / 10:46 PM IST

पौड़ी, 22 जुलाई (भाषा) उत्तराखंड के पौड़ी जिले के एक मेडिकल कॉलेज में अध्ययनरत झारखंड की एक छात्रा ने अपने कमरे में कथित तौर पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह घटना श्रीनगर के श्रीकोट मेडिकल कॉलेज में सोमवार को हुई जहां रांची के लालपुर की रहने वाली आकृति श्रेया (27) स्नातकोत्तर की पढ़ाई कर रही थी।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया जहां श्रेया फांसी के फंदे पर लटकी हुई थी।

उन्होंने बताया कि प्रथमदृष्टया यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। हालांकि, पुलिस ने कहा कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।

श्रेया के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

भाषा

सं, दीप्ति, रवि कांत रवि कांत