Vande Bharat : उत्तराखंड को मिलेगी पहली ‘वंदे भारत’ ट्रेन, 25 मई को PM मोदी दिखाएंगे हरी झंडी, तैयारियां पूरी

Uttarakhand's first Vande Bharat Express on May 25: देहरादून से दिल्ली के वंदे भारत एक्सप्रेस को पीएम मोदी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

Vande Bharat : उत्तराखंड को मिलेगी पहली ‘वंदे भारत’ ट्रेन, 25 मई को PM मोदी दिखाएंगे हरी झंडी, तैयारियां पूरी

Madhya Pradesh will get another Vande Bharat

Modified Date: May 24, 2023 / 06:23 pm IST
Published Date: May 24, 2023 5:09 pm IST

Uttarakhand’s first Vande Bharat Express on May 25 : नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देहरादून से दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को बृहस्पतिवार को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यह उत्तराखंड में शुरू होने वाली पहली वंदे भारत ट्रेन है। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से जारी एक बयान में बुधवार को यह जानकारी दी गई। उसके मुताबिक प्रधानमंत्री इस अवसर पर नए विद्युतीकृत रेल खंडों को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे। पीएमओ ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी 25 मई को सुबह 11 बजे वीडियो कांफ्रेंस के जरिए देहरादून से दिल्ली के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।’’

read more : बड़ी खबर : कार ने पेड़ को मारी टक्कर, चार युवकों की मौत… 

Uttarakhand’s first Vande Bharat Express on May 25 : पीएमओ के मुताबिक यह उत्तराखंड में शुरू होने वाली पहली वंदे भारत ट्रेन होगी जो विश्व स्तरीय सुविधाओं के साथ, राज्य की यात्रा करने वाले पर्यटकों के लिए आरामदायक यात्रा के एक नए युग की शुरुआत करेगी। इस वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का निर्माण स्वदेश में किया गया है और यह ‘कवच’ तकनीक सहित उन्नत सुरक्षा सुविधाओं से लैस है। पीएमओ ने कहा कि सार्वजनिक परिवहन के स्वच्छ साधन प्रदान करने के प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण के अनुरूप भारतीय रेलवे देश में रेल मार्गों का सौ प्रतिशत विद्युतीकृत करने की कोशिश में है।

 ⁠

read more : स्टेट बैंक में कई पदों पर निकली बंपर भर्ती, 80 हजार रुपए के करीब मिलेगी सैलेरी, यहां देखें पूरी जानकारी और फटाफट करें आवेदन 

इस दिशा में आगे बढ़ते हुए प्रधानमंत्री उत्तराखंड में नए विद्युतीकृत रेल लाइन खंडों को देश को समर्पित करेंगे। पीएमओ ने कहा कि इसके साथ ही उत्तराखंड में पूरे रेल मार्ग का 100 प्रतिशत विद्युतीकृत पूरा हो जाएगा। उसने कहा, ‘‘विद्युतीकृत खंडों पर बिजली द्वारा चलाई जाने वाली ट्रेनों के परिणामस्वरूप ट्रेनों की गति में वृद्धि होगी और ढुलाई क्षमता भी बढ़ेगी।’’

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years