Uttarkashi Tunnel Rescue Update: टनल रेस्क्यू में फंसे मजदूरों को आज मिलेगी नई जिंदगी, कुछ घंटों में निकल आएंगे बाहर, बेहद करीब पहुंची रेस्क्यू टीम…
Uttarkashi Tunnel Rescue Update: फंसे 41 मजदूरों को निकालने की जद्दोजहद के बाद रेस्क्यु टीम मजदूरों के बेहद करीब पहुंची हैं।
Uttarkashi Tunnel Rescue Update
Uttarkashi Tunnel Rescue Update: उत्तराखंड। उत्तरकाशी टनल रेस्क्यू का आज 12वां दिन है। सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को निकालने की जद्दोजहद के बाद रेस्क्यू टीम मजदूरों के बेहद करीब पहुंची हैं। आज सुबह 8 बजे तक सारे मजदूर बाहर आ सकते हैं। सुरंग के अंदर 45 मीटर से ज्यादा ड्रिलिंग कर पाइप डाला गया है। मौके पर कई एंबुलेस और वैक्सीन वाहन मौजूद हैं। मजदूरों के लिए 41 बेड का अस्पताल भी तैयार किया गया है। आज इन मजदूरों नई जिंदगी मिलेगी।
वहीं रेस्क्यू ऑपरेशन टीम के सदस्यों में से एक गिरीश सिंह रावत ने जानकारी दी कि रेस्क्यू ऑपरेशन लगभग आखिरी चरण में है, उम्मीद है 1-2 घंटे में नतीजे आ जाएंगे। मजदूरों को बाहर निकालने के लिए पाइपलाइन डाली जा रही है। मलबे में फंसे स्टील के टुकड़ों को काटकर हटा दिया गया।
Uttarkashi Tunnel Rescue Update: बता दें कि बीती रात मजदूरों को पहली बार गर्म खाना पहुंचाया गया था। साथ ही मंगलावर को देश ने सुरंग के अंदर से उनकी पहली झलक भी देखी थी, जिससे यह बात साफ हो गई की वह सब ठीक हैं। अधिकारियों का कहना है कि अगर कोई बाधा नहीं आती तो जल्द ही कोई अच्छी खबर आ सकती है।

Facebook



